- Back to Home »
- International News »
- पाक पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान उतरेगी राजनीति के मैदान में बनाई नई पार्टी
Posted by : achhiduniya
16 July 2025
पाकिस्तान पीएम इमरान खान की पूर्व
पत्नी रेहम खान ने पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने
का ऐलान कर दिया है। रेहम खान ने कहा कि यह एक सियासी दल नहीं बल्कि आंदोलन है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सही लोग संसद और विधानसभा में पहुंचें। उन्होंने
कहा कि हम कानूनों में सुधार के लिए लड़ेंगे ताकि लोगों को सीधे फायदा हो। हमारी
लड़ाई महिलाओं और किसानों के लिए होगी। रेहम खान ने अपने पूर्व पति का भी जिक्र
किया है। उन्होंने कहा,मैंने पहले कभी कोई राजनीतिक पद
स्वीकार नहीं
किया। एक बार मैं सिर्फ एक शख्स के लिए पार्टी में शामिल हुई थी,लेकिन आज मैं अपनी शर्तों पर खड़ी हूं। रेहम का कहना है कि
उनकी पार्टी जनता की आवाज बनेगी। रेहम
खान ने बताया कि कैसे उनकी नई राजनीतिक पार्टी का लक्ष्य बदलाव की सच्ची इच्छा है
और सत्ता के पीछे भागने से कहीं आगे है। उन्होंने कहा,संसद में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व किसी ऐसे शख्स
द्वारा किया जाना चाहिए जो वास्तव में उस वर्ग से संबंधित हो। उन्होंने कहा,2012
से 2025 तक, मैंने जिस पाकिस्तान को देखा है,
उसमें अभी भी स्वच्छ पेयजल और बुनियादी
स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। यह अब स्वीकार्य नहीं है।
रेहम खान ने पाकिस्तान की वंशवादी राजनीति की
तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिना किसी बाहरी आशीर्वाद के बनी है।
उन्होंने कहा,हम यहां निजी साम्राज्यों
की सेवा करने नहीं आए हैं। हमारी पार्टी में कोई भी एक साथ चार निर्वाचन क्षेत्रों
से चुनाव नहीं लड़ेगा, हम यहां राजनीतिक खेल खेलने नहीं आए हैं। रेहम ने ने जल्द ही अपनी
पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का वादा किया है।