- Back to Home »
- Property / Investment »
- फ्री सर्विस देने वाली गूगल पे और फोन पे को करोड़ों का रेवेन्यू कहां से आता है..?
Posted by : achhiduniya
23 July 2025
फ्री में यूज होने वाले गूगल-पे और फोन-पे डिजिटल
ऐप्स ने बिना किसी प्रोडक्ट की बिक्री के पैसा कैसे कमाते है? अगर आप भी यह ही सोच रहे हैं तो बता दें कि इन डिजिटल
दिग्गज ऐप की कमाई एक अनोखे बिजनेस मॉडल है, जो ट्रस्ट, स्केल और इनोवेशन पर टिका है। आइस वीसी के फाउंडिंग
पार्टनर मृणाल झवेरी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने गूगल पे और फोन पे के रेवेन्यू मॉडल के
बारे में डिटेल से बताया है। मृणाल के मुताबिक इन कंपनियों की ज्यादातर कमाई छोटे-छोटे
किराना स्टोर्स से होती है। उन्होंने बताया कि ये डिजिटल ऐप्स किराना दुकानों पर
इस्तेमाल होने वाली वॉयस-ऑपरेटिंग स्पीकर सर्विस से पैसा कमा रहे हैं। आप जब भी
किसी दुकान पर सामान खरीदने के बाद पेमेंट करते हैं तो आपको फोन-पे पर 50 रुपये
प्राप्त हुए जैसा अनाउंसमेंट करने वाली अवाज सुनाई देती होगी। कंपनी दुकानदारों को यह
स्पीकर 100 रुपये
प्रति महीना किराए पर देती है। झवेरी के अनुसार यह स्पीकर करीब 30 लाख
से ज्यादा दुकानों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे मासिक 30 करोड़ और सालाना 360 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। इसके अलावा यह
कंपनियां स्क्रैच कार्ड्स से भी कमाई कर रही हैं। यह कार्ड्स कस्टमर्स को कैशबैक या
कूपन का लालच देकर लुभाते हैं।
हालांकि, यह महज ग्राहकों को खुश करने के लिए नहीं दिए, बल्कि यह ब्रांड्स के लिए विज्ञापन तरीका भी है। ब्रांड्स अपनी विजिबलिटी और लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इन कार्ड्स के लिए पेमेंट करते हैं। इससे गूगल-पे और फोन-पे को दोहरा फायदा होता है। इन कंपनियों ने UPI की विश्वसनीयता को सॉफ्टवेयर ए ए सर्विस लेयर में तब्दील कर दिया है। इनके जरिए छोटे-छोटे बिजनेसमैन के लिए GST हेल्प, इनवॉइस मेकर और माइक्रो-लोन जैसी फैसलिटीज उपलब्ध करवाई जा रही हैं। UPI बेसिक ढांचा बस एक आकर्षण है। इसका रियल कमाई सॉफ्टवेयर और फाइनेंशियल सर्विस से हो रही है।
इस मॉडल में ऐडमिसिबल कोस्ट जीरो है,जो
इसे और ज्यादा इफेक्टिव बनाती है। मृणाल का कहना है कि यह सब सिर्फ स्केल, ट्रस्ट
और इनोवेसन पर बेस्ड है। गूगल-पे और फोन-पे ने UPI के
फ्री प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसी अर्थव्यवस्था खड़ी कर दी, जो
बिना प्रोडक्ट बेचे भी मुनाफा देती है।