- Back to Home »
- State News »
- हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का दिल्ली सचिवालय से डिजिटल उद्घाटन DL-CM रेखा गुप्ता द्वारा
हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का दिल्ली सचिवालय से डिजिटल उद्घाटन DL-CM रेखा गुप्ता द्वारा
Posted by : achhiduniya
24 July 2025
दिल्ली CM रेखा गुप्ता सरकार के सभी अस्पतालों को अब हेल्थ
इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (हिम्स) से जोड़ा गया है। हिम्स के माध्यम से मरीज,
अब घर बैठे ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले
सकेंगे। 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का दिल्ली सचिवालय से
डिजिटल उद्घाटन किया। साथ ही आठ जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया। इस सुविधा का
उद्घाटन करने के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि अब मरीजों को सरकारी
अस्पतालों में धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही मरीजों को अब अपने मेडिकल
रिकॉर्ड के मोटे-मोटे थैले लेकर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि
आपको हेल्थ कार्ड दिखाते ही आपका सारा रिकॉर्ड एक
क्लिक से डॉक्टर के सामने खुल
जाएगा। कौन सी दवा खाई, किस डॉक्टर को दिखाया यह भी जानकारी रिकॉर्ड में
होगी। साथ ही कौन सा टेस्ट कराना है, एम्बुलेंस की बुकिंग करनी है सब
हिम्स के माध्यम से घर बैठे ही हो सकेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली
अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सरकार ने मात्र 97 लोगों का रिकॉर्ड दिखाया, जिनके परिवारों को कोरोना में
डेथ होने पर सरकार ने आर्थिक सहायता दी थी। केजरीवाल सरकार में 24 अस्पतालों के निर्माण कार्य
शुरू किए जाने और लगभग एक हजार करोड़ रुपए लगाने के बाद एक भी अस्पताल का काम भी
पूरा नहीं हुआ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.पंकज कुमार सिंह ने कहा
कि हिम्स, जिसे अस्पताल सूचना प्रबंधन
प्रणाली भी कहा जाता है, मुख्य रूप से अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा
प्रणालियों में सूचना प्रबंधन और प्रक्रिया स्वचालन के लिए एक सॉफ्टवेयर समाधान
है। दिल्ली के लोगों को हिम्स के माध्यम से 20 तरह की स्वास्थ्य सेवाएं
मिलेंगी। इनमें डॉक्टर को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लेना, टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट लेना, एम्बुलेंस बुक करना, बिलिंग सहित अन्य सुविधाएं
शामिल हैं। इसके माध्यम से रोगी रिकॉर्ड, वित्तीय लेनदेन, प्रयोगशाला परिणाम, डॉक्टर की नियुक्तियों और अन्य
महत्वपूर्ण जानकारी को डिजिटल रूप से प्रबंधित किया जा सकता है। हिम्स का मुख्य
उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करना, दक्षता बढ़ाना, मानवीय त्रुटियों को कम करना और
रोगी सैटिस्फ्रैक्शन में सुधार करना है।