- Back to Home »
- Discussion »
- एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त CEO कैंपबेल विल्सन ने दी प्रतिक्रिया
Posted by : achhiduniya
14 July 2025
बीते 12 जून
को एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में लगभग
260 लोगों
की मौत हो गई थी। AAIB मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर चल रही जांच की
शुरुआती रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट से पता चला है कि उड़ान भरने के कुछ ही
सेकंड बाद बोइंग 787 विमान के इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच कुछ देर के लिए
बंद हो गए थे, जिससे
उनमें ईंधन की कमी हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद स्विच
वापस रन स्थिति में आ गए। वहीं, दुर्घटनास्थल पर भी दोनों ईंधन नियंत्रण स्विच रन स्थिति
में पाए गए थे। गुजरात के अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट
इंवेस्टिगेशन ब्यूर (AAIB) की ओर से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट
पर एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह
अधिकारियों द्वारा सुझाई गई किसी भी नई जांच को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, प्रारंभिक
रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई मेकैनिकल या मैनटेनेंस संबंधी समस्या नहीं पाई
गई और सभी अनिवार्य रखरखाव कार्य पूरे कर लिए गए थे। फ्यूल की क्वालिटी में भी कोई
समस्या नहीं थी और टेक-ऑफ रोल में कोई असामान्यता नहीं मिली। पायलटों ने मैंडेटरी
प्री-फ्लाइट ब्रेथलाइजर टेस्ट पास कर लिया था और उनकी मेडिकल स्टेट्स के बारे में
कोई ओब्जर्वेशन नहीं किया गया था।
कैंपबेल विल्सन ने कहा, मैं
यह भी याद दिलाना चाहूंगा कि अत्यधिक सावधानी के साथ और डीजीसीए की निगरानी में
हमारे बेड़े में शामिल हर बोइंग 787 विमान की दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर जांच की गई
थी और सभी सर्विस के लिए ठीक पाए गए थे। हम सभी आवश्यक जांचें जारी रखे हुए हैं और
अधिकारियों द्वारा सुझाई गई किसी भी नई जांच को हम जारी रखेंगे।