- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पाकिस्तान मे एआई का इस्तेमाल कर किया भारतीय रामायण का मंचन...
Posted by : achhiduniya
14 July 2025
पाकिस्तान कराची
शहर के कराची आर्ट्स काउंसिल में
एक
नाटक ग्रुप 'मौज' ने
स्टेज पर भारतीय रामायण का मंचन किया। रामायण का मंचन करने वाले नाटक ग्रुप मौज को
एआई का इस्तेमाल कर महाकाव्य को जीवंत बनाने के लिए खूब तारीफ हो रही हैं। इस शो के डायरेक्टर योहेश्वर करेहा ने
कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि रामायण का मंचन करने पर लोग उन्हें पसंद नहीं
करेंगे या उन्हें किसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि लोगों
को यह बहुत पसंद आ रही है। उन्होंने कहा,रामायण को मंच पर जीवंत करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय
अनुभव है और यह दर्शाता है कि पाक समाज जितना माना जाता है, यह
उससे ज्यादा सहिष्णु
है। उन्होंने आगे कहा कि उनके रामायण नाटक को लोगों से प्यार
और अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। समीक्षकों ने भी इसके सभी कलाकारों की सराहना की है।
कला और फिल्म समीक्षक ओमैर अलवी ने कहा, उन्हें कहानी की ईमानदारी ने
प्रभावित किया, संगीत, लाइट, कलरफुल
कॉस्ट्यूम और पूरे शो की भव्यता काफी शानदार थी। नाटक में मां सीता की भूमिका
राणा काजमी ने निभाई और उन्होंने कहा, इस प्राचीन कथा से जुड़कर खुश
हूं और जनता के सामने इसे फिर से पेश कर रोमांचित हूं। उन्होंने आगे कहा, इसका नैरेटिव टॉप क्लास का है
और यह एक ऐसी कहानी है,जो दुनियाभर के लाखों लोगों के साथ जुड़ी है।