- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- नए PAN 2.0 और पुराना PAN कार्ड में क्या अंतर है?
Posted by : achhiduniya
31 July 2025
सरकार ने
बताया कि 2017 से जारी हो रहे PAN कार्ड में QR कोड होता है,लेकिन PAN
2.0 के तहत जो
कार्ड बनेंगे उनमें यह QR कोड पहले से ज्यादा एडवांस और डाइनैमिक
होगा यानी यह रियल टाइम में डेटाबेस से अपडेटेड जानकारी दिखाएगा। इस नए QR
कोड से PAN
की वैलिडिटी चेक
करना और कार्ड होल्डर की पहचान पक्की करना आसान होगा। इसे स्कैन करने पर कार्ड
होल्डर का फोटो,सिग्नेचर, नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी
जानकारियां दिखेंगी। अगर आपके पास पुराना PAN कार्ड है,तो घबराने की जरूरत नहीं,सरकार ने साफ कहा
है कि सभी मौजूदा PAN कार्ड PAN
2.0 के तहत भी
वैलिड रहेंगे। किसी को भी नया कार्ड लेने
की जरूरत नहीं है,अगर आपके पास 2017 से पहले का PAN कार्ड है जिसमें QR कोड नहीं है, तो आप जरूरत समझें तो नया QR कोड वाला PAN कार्ड बनवा भी सकते हैं। PAN 2.0 लागू होने के बाद मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस, नाम या जन्मतिथि जैसी जानकारी में करेक्शन फ्री में किया जा सकेगा। फिलहाल आधार के ज़रिए मोबाइल, ईमेल और एड्रेस अपडेट करने की सुविधा पहले से मौजूद है।