- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- मरे हुए व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर बंद करेगी UIDAI,जाने क्यू है जरूरी...?
Posted by : achhiduniya
17 July 2025
आज के डिजिटल
जमाने में आधार कार्ड कई अहम सेवाओं से जुड़ा होता है बैंक,
सब्सिडी,
सरकारी स्कीम,
पेंशन आदि,ऐसे में
अगर मृत व्यक्ति का आधार एक्टिव रहता है, तो इसका गलत फायदा उठाया जा सकता है,
जो परिवार और सिस्टम
दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आधार नंबर एक 12 अंकों की खास पहचान होती है जो हर भारतीय
नागरिक को दी जाती है,लेकिन किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका आधार नंबर बंद
करना जरूरी हो जाता है ताकि कोई उसका गलत उपयोग न कर सके। यह काम अब
पहले से आसान
बना दिया गया है। UIDAI यानी आधार जारी करने वाली एजेंसी अब उन
आधार नंबरों को बंद कर रही है जो मृत व्यक्तियों के हैं,ताकि उनकी पहचान का किसी तरह से गलत
इस्तेमाल न हो सके। UIDAI ने माय आधार पोर्टल पर 9 जून 2025
को एक नई सेवा शुरू
की है,जिसका नाम है परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना। इस सुविधा के जरिए
कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के दिवंगत सदस्य की जानकारी देकर उनका आधार बंद करवाने
के लिए आवेदन कर सकता है। अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु की जानकारी UIDAI
को देना चाहते हैं,तो आपको माय आधार पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
इसके लिए
आपके पास मृत व्यक्ति का आधार नंबर, मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी और अपनी
पहचान से जुड़े डॉक्युमेंट होने चाहिए। यह सुविधा अभी देश के 24
राज्यों और केंद्र
शासित प्रदेशों में शुरू की गई है, बाकी राज्यों में भी जल्द शुरू करने की
तैयारी चल रही है। UIDAI ने भारत सरकार के महापंजीयक (Registrar
General of India) से आधार से
जुड़े मृत्यु रिकॉर्ड साझा करने का अनुरोध किया था। इसके तहत करीब 1.55
करोड़ मृत्यु
रिकॉर्ड मिले, जिनमें से जरूरी जांच के बाद 1.17
करोड़ आधार नंबर बंद
कर दिए गए हैं। इसके अलावा जिन राज्यों में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम
(CRS) का इस्तेमाल नहीं होता,वहां भी UIDAI
काम कर रहा है।
अब
तक वहां से करीब 6.7 लाख रिकॉर्ड मिले हैं,जिन्हें बंद करने की प्रक्रिया जारी है। UIDAI
का यह कदम आधार की सुरक्षा
और पारदर्शिता को बनाए रखने की दिशा में बड़ा और अहम कदम है।