- Back to Home »
- Property / Investment »
- क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ....?
Posted by : achhiduniya
01 August 2025
टैरिफ एक तरह का टैक्स है जो तब
लगाया जाता है जब कोई व्यापारी कोई सामान दूसरे देश से मंगवाता है। टैरिफ से
सरकार की कमाई भी बढ़ती और देश की अपनी कंपनियों को बाहर से आने वाली सस्ती चीज़ों
के मार से बचाव भी हो जाता है। रेसिप्रोकल का मतलब होता है आप जैसा करोगे, वैसा
ही हम भी करेंगे यानी जितना टैरिफ एक देश किसी दूसरे देश के सामानों पर लगाता है, तो
दूसरा देश भी उसी तरह का टैक्स उस देश में बनी चीजों पर लगाता है। इसे सरकारें
व्यापार नीति और रेवेन्यू कलेक्शन के एक साधन के रूप में इस्तेमाल करती हैं। एक
उदाहरण के तौर पर समझे अगर
भारत अमेरिका के सामानों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, तो
अमेरिका भी भारत के सामानों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इसका उद्देश्य व्यापार के
असंतुलन को कम करना और घरेलू मार्केट को संरक्षण देना है।