- Back to Home »
- Crime / Sex »
- नवजात की मृत्यु के बाद भी वेंटिलेटर पर रखा प्राइवेट हॉस्पिटल ने....
Posted by : achhiduniya
01 August 2025
रांची के अरगोड़ा स्थित निजी
अस्पताल में नवजात की मृत्यु के बाद भी वेंटिलेटर पर रखने के परिजनों के आरोप को
जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। रांची डीसी कर्यालय द्वारा जारी किए
गए प्रेस रिलीज में बताया गया है कि विभिन्न मीडिया समाचार माध्यमों से प्राप्त
जानकारी के अनुसार नवजात को कथित रूप से उसकी मृत्यु के बाद भी वेंटिलेटर पर रखा
गया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए गए है। रांची
डीसी के आदेश पर एक जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम
शामिल है। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश में
बताया गया है कि यह जांच समिति विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। उन्हें स्पष्ट किया गया है कि अगर जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन या संबंधित किसी भी व्यक्ति की लापरवाही या दोष सिद्ध होता है, तो उनके विरुद्ध नियमसंगत कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे के पिता मुकेश सिंह के द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर यह आरोप लगाते हुए थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है कि उनके बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। मामला गंभीर होने की वजह से इसकी जांच भी करवाई जा रही है। गुरुवार की देर शाम बच्चे का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।