- Back to Home »
- Discussion »
- चुनाव आयोग पर वोट चोरी में शामिल होने के गंभीर आरोप पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को किया तलब मांगा जवाब....
चुनाव आयोग पर वोट चोरी में शामिल होने के गंभीर आरोप पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को किया तलब मांगा जवाब....
Posted by : achhiduniya
01 August 2025
कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी के आरोप है,इलेक्शन कमीशन वोट चोरी में शामिल है। मैं 100%
प्रूफ के साथ बोल रहा हूं। हमें मध्य
प्रदेश से संदेह था। लोकसभा चुनाव में संदेह था, जो कि महाराष्ट्र में और बढ़ा। हमें स्टेट लेवल
पर लगा यहां वोट चोरी हुई है। एक करोड़ वोटर जुड़े थे। इसके आगे वो कहते हैं,
फिर हम डिटेल में गए कि कहीं चुनाव आयोग
तो मदद नहीं कर रहा है तो गहराई में जाना है। इस पर हमने अपना ही इन्वेस्टिगेशन
करवाया उसमें 6 महीने
लगे। जो हमें मिला है वो एटम बम है। जो भी ये काम कर रहे हैं,चुनाव आयोग में
जो भी ये काम कर रहे हैं,
ऊपर से लेकर नीचे तक आप एक बात याद रखिए
हम आपको छोड़ेंगे नहीं। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। चुनाव आयोग को लेकर उन्होंने
कहा कि कुछ भी हो जाए हम आपको छोड़ेंगे नहीं। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे
हो। आप याद रखिए आप कहीं भी हो, रिटायर्ड हों, कुछ भी हों हम आपको ढूंढकर निकालेंगे। इसके बाद
अब चुनाव आयोग का बयान आया है, जिसमें राहुल गांधी को जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा,
हमने राहुल गांधी को 12 जून 2025 को एक मेल भेजा, मगर वो नहीं आए। इसके बाद 12
जून को फिर एक पत्र भेजा लेकिन उन्होंने
इसका कोई जवाब नहीं दिया।
राहुल गांधी ने कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं
भेजा। यह
बहुत अजीब है कि वो बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अब चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों
को धमकाना भी शुरू कर दिया है। ये निंदनीय है। चुनाव आयोग ऐसे
गैर-ज़िम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करता है और अपने सभी कर्मचारियों से
निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते रहने का अनुरोध करता है।