- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- घोटाला-किसान निधि से मंत्रियों ने खरीदी महंगी लग्जरी गड़िया CAG रिपोर्ट ने खोली-पोल
Posted by : achhiduniya
01 August 2025
कैग रिपोर्ट में
वर्ष 2017 से 2022
के बीच किसानों को आवश्यक खाद उपलब्ध न
होने की बात भी उजागर हुई। उन्हें वही खाद दी गई जो उपलब्ध थी,
न कि जो उनकी फसलों के लिए जरूरी थी। उर्वरक
नियंत्रण आदेश के तहत नमूना जांच -सैंपलिंग का भी सही तरीके से पालन नहीं हुआ। राज्य
में 18 प्रयोगशालाओं
की आवश्यकता थी,लेकिन सिर्फ छे ही चालू हैं। निरीक्षकों और स्टाफ की कमी के कारण
जांच प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई। साथ ही सरकार ने खाद की मांग का अनुमान
लगाते समय सब्जियों और उद्यानिकी फसलों को शामिल नहीं किया,
जिससे मार्कफेड द्वारा सही मात्रा में खाद
की खरीद नहीं हो सकी। दरअसल,मध्य प्रदेश विधानसभा में हाल ही में
पेश की गई कैग -CAG
रिपोर्ट ने सरकार की योजनाओं और बजट प्रबंधन
पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिस पैसे का उद्देश्य किसानों के सहकारी विकास को
बढ़ावा देना था, उसका
इस्तेमाल अफसरों ने लग्जरी गाड़ी की खरीदी में किया। कैग रिपोर्ट में बताया गया कि
किसान कल्याण के लिए आवंटित ₹5.31 करोड़ में से लगभग ₹4.79 करोड़ की राशि अधिकारियों ने लग्जरी गाड़ियों की
खरीद पर खर्च कर दी। ये फंड मूल रूप से किसानों के हित में योजनाएं लागू करने के
लिए जारी किया गया।
रिपोर्ट में सामने आया है कि बीते पांच साल में किसानों के
सहकारी विकास फंड (FDF) से जारी की गई ₹5.31 करोड़ की राशि का लगभग 90% हिस्सा, यानी ₹4.79 करोड़ सिर्फ राज्य और जिला स्तर पर वाहन,
ड्राइवरों की सैलरी और गाड़ियों के रखरखाव
पर खर्च कर दिया गया। यह राशि किसानों के हित में उपयोग की जानी थी। जैसे कि
प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्राकृतिक आपदा के समय सब्सिडी,खाद वितरण और आधुनिक कृषि उपकरणों की उपलब्धता
मगर इन अहम कार्यों पर
महज ₹5.10 लाख रुपये यानी कुल फंड का सिर्फ 1% से भी कम खर्च किया गया।