- Back to Home »
- Politics »
- तेज प्रताप यादव ने VVIP (विकास वंचित इंसान पार्टी) से किया गठबंधन....
Posted by : achhiduniya
05 August 2025
तेज प्रताप पिछले मई महीने में अनुष्का प्रकरण मामले
में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर
दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने टीम तेज प्रताप के
नाम से दल बनाया और चुनाव की तैयारी शुरू की। कभी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के
सहयोगी रहे प्रदीप निषाद ने जून महीने में VVIP (विकास वंचित इंसान पार्टी) का गठन
किया। इसका चुनाव चिन्ह नाव छाप है जो पहले मुकेश सहनी की पार्टी की थी। तेज
प्रताप यादव की पार्टी टीम तेज प्रताप के साथ गठबंधन हो गया है। टीम तेज प्रताप यादव और
मुस्लिम वोटर और वीवीआईपी निषाद समाज के वोटरर्स को टार्गेट करेंगे। ये दोनों वर्ग
के वोटर बिहार में सरकार
बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि हमने महुआ विधानसभा से चुनाव
लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पूर्व में महुआ के लोगों के लिए काम किया है।
विकास वंचित इंसान पार्टी और अन्य दल टीम तेज प्रताप के साथ मिलकर काम करेंगे। आगे
की लड़ाई हमलोगों को साथ में लड़ना है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसकी
जानकारी मिलेगी तो विरोधी को झटका लगेगा। महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन को लेकर
कहा कि उनके रोने से कुछ नहीं होने वाला है। मेडिकल कॉलेज मैंने खोला, इंजीनियरिंग कॉलेज हम देंगे। तेजस्वी यादव का बचाव
करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह किसी पद के लिए लालची नहीं है,यदि विधायक
बनेंगे तो कभी भी जदयू और बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे।