- Back to Home »
- International News »
- कब्र से सीधे जन्नत,क्या है आतंकियों का "दौरा-ए-तरबियत" और "दौरा-ए-तस्किया" नाम का कोर्स…?
Posted by : achhiduniya
17 November 2025
अफगानिस्तान में बैठे जैश कमांडर मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया,जिसमें
आतंकी महिलाओं को जन्नत भेजने के नाम पर बरगला रहा था। रिकॉर्डिंग से
जमात-उल-मोमिनत नाम के नए महिला जिहाद ब्रिगेड को लेकर बड़े खुलासे हुए था। इससे
साफ पता चला था महिलाओं को आंतकी ट्रेनिंग देने, उन्हें तैनात करने के लिए आतंकी मसूद किस तरह की
प्लानिंग कर रहा है। रिकॉर्डिंग में आतंकी अजहर कहता है कि
जमात-उल-मोमिनत में शामिल होने वाली कोई भी महिला मरने के बाद अपनी कब्र से सीधे
जन्नत जाएगी। उसने बताया कि पहला कोर्स पूरा करने वाली महिलाएं दौरा-अयात-उल-निसा
नाम के दूसरे चरण में जाएंगी, जहां उन्हें सिखाया जाएगा
कि कैसे इस्लामी ग्रंथ महिलाओं
को जिहाद करने का निर्देश देते हैं। बहावलपुर के मरकज उस्मान ओ अली में अपनी तकरीर
के दौरान मसूद अजहर बता रहा था कि कैसे महिलाओं को जिहाद के लिए भर्ती किया जाएगा।
कैसे उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और कैसे उनका उपयोग किया जाएगा। आतंकी कहता है कि
जिस तरह पुरुष आतंकियों को 15 दिनों के दौरा-ए-तरबियत नाम के कोर्स से गुजरना
पड़ता है, उसी तरह
जमात-उल-मोमिनत में शामिल होने वाली महिलाओं को दौरा-ए-तस्किया नाम का कोर्स करना
होगा। दिल्ली ब्लास्ट में सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद आतंकी
संगठन से जुड़ा हुआ था।
अफगानिस्तान में बैठा जैश का कमांडर इसे ऑपरेट कर रहा था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर का झटका ऐसा लगा है कि
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर अब भी सदमे से उबर नहीं सका है। जैश सरगना मसूद
अजहर का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें उसने खुद को विश्व का सबसे रईस इंसान बताया
है। मसूद अजहर का कहना है कि वो एलन मास्क और मार्क ज़ुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर
है। आतंकी ने यह भी दावा किया कि उसने जिहाद के लिए जो कुछ भी मांगा उसे मिला है। जैश आतंकी मसूद अजहर का कहना है कि असलहे और
बंदूकें खरीदने के लिए उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)