- Back to Home »
- Judiciaries »
- कोर्ट का फैसला,Business Tour पर शख्स की महिला से सेक्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत कंपनी जिम्मेदार
Posted by : achhiduniya
06 November 2025
फ्रांस
की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
CPAM {Caisse Primaire d'Assurance Maladie} ने भी इस हादसे को वर्कप्लेस दुर्घटना करार दिया था।
जेवियर के एंप्लायर टीएसओ ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी। टीएसओ ने कोर्ट
में कहा कि उसकी मौत एक अजनबी महिला के साथ विवाहेतर संबंध बनाने की वजह से हुई,लेकिन
कोर्ट ने अपने आदेश कहा था कि सेक्स भी शॉवर लेना या खाना खाना की तरह सामान्य
जीवन का हिस्सा है। CPAM ने भी इस हादसे को
वर्कप्लेस दुर्घटना करार दिया था।दरअसल,फ्रांस में बिजनेस टूर पर गए
एक शख्स की सेक्स के दौरान मौत हो गई। पेरिस की कोर्ट
ने इस
मामले में शख्स की कंपनी को जिम्मेदार माना है। जेवियर एक्स नाम
के शख्स को रेलवे सेवा कंपनी ने सेंट्रल फ्रांस के एक
होटल में बिजनेस की मीटिंग
के
लिए भेजा था, लेकिन वहां एक महिला से सेक्स के दौरान उसको कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 6 साल तक चले इस केस में कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है। इस
मामले में कंपनी ने कोर्ट में तर्क दिया कि कर्मचारी को जिस होटल में मीटिंग के
लिए भेजा था वह वहां नहीं पहुंचा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने पैरिस कोर्ट से अपील की कर्मचारी की मौत के लिए
उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। क्योंकि उसने कंपनी के कामकाज को छोड़कर अपनी निजी
जिंदगी के लिए अपनी जान दांव पर लगाई और यह कंपनी के कामकाज से बिल्कुल अलग था,लेकिन
कोर्ट ने कंपनी के तर्कों को नहीं माना और कहा मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा
मिलना ही चाहिए। बीबीसी की रिपोर्ट के
मुताबिक, जजों ने अपने फैसले में कहा,बिजनेस टूर पर गए कर्मचारी को उसके मिशन की पूरी अवधि तक
के लिए सुरक्षा मिलनी चाहिए। जजों ने कहा कि कंपनी यह साबित नहीं कर सकी कि बिजनेस
टूर पर गए जेवियर ने खुद को एंप्लॉयर के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर लिया था।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)