- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- कुत्ते ने भैंस को काटा पूरे गॉव ने लगवाई वैक्सीन
Posted by : achhiduniya
28 December 2025
गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रमोद की भैंस को एक पागल कुत्ते
ने काट लिया था, जिसके बाद भैंस में रेबीज के लक्षण दिखाई दिए और बाद में
उसकी मौत हो गई। दरअसल,उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाली खबर
सामने आयी है। यहां कुत्ते के काटने से मरी एक भैंस अब पूरे गांव में डर की वजह
बन गई है। तेरहवीं की दावत में बने रायते को लेकर रेबीज का खौफ ऐसा
फैला कि दर्जनों नहीं, सैकड़ों
ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर इंजेक्शन लगवा रहे हैं। मामला
बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के
पिपरौल गांव का है, जहां
एक तेरहवीं की दावत के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। गांव के एक व्यक्ति की तेरहवीं
में दावत रखी गई थी, जिसमें रायता परोसा गया।
यह
रायता गांव के ही रहने वाले प्रमोद साहू की भैंस के दूध से बने मट्ठे से तैयार
किया गया था। भैंस की मौत के बाद गांव में यह अफवाह फैल गई कि जिस मट्ठे से रायता
बनाया गया था, उसे खाने वाले लोगों में भी रेबीज फैल सकता है।
इस आशंका ने गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया। डर के चलते लोग अपने घर छोड़कर
अस्पताल पहुंचने लगे।
हालात ऐसे बने कि एक-दो नहीं बल्कि करीब 200
लोग
अस्पताल पहुंच गए और जिन ग्रामीणों ने दावत में रायता खाया था,एहतियात के तौर पर एंटी-रेबीज
वैक्सीन लगवा रहे है। उन्होंने कहा कि रेबीज होने पर
इलाज बेहद सीमित होता है, इसलिए
शंका होने पर वैक्सीन जरूरी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूध उबालने से
रेबीज का खतरा काफी कम या समाप्त हो जाता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)