- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सैनिकों के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम,इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब और कोरा पर राय व्यक्त करना या अपना कंटेंट अपलोड करना पूरी तरह प्रतिबंध….
सैनिकों के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम,इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब और कोरा पर राय व्यक्त करना या अपना कंटेंट अपलोड करना पूरी तरह प्रतिबंध….
Posted by : achhiduniya
25 December 2025
रक्षा विशेषज्ञों
का मानना है कि दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियां अक्सर सोशल मीडिया के जरिए हनी
ट्रैप या डेटा माइनिंग की कोशिश करती हैं। सेना की इस नई नीति का मकसद
जवानों को डिजिटल खतरों से बचाना और अनुशासन बनाए रखना है। नियमों का उल्लंघन करने
पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है। वहीं,
सेना ने जवानों को
यह सलाह भी दी है कि क्लाउड बेस्ड स्टोरेज सेवाओं का इस्तेमाल करते समय बहुत
सावधानी बरतें। भारतीय सेना ने अपने जवानों और अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया ऐप्स
के इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार,
नई नीति में
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म्स के
इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सेना की नई पॉलिसी के तहत अब सैन्य
कर्मी इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब
और कोरा जैसे ऐप्स का इस्तेमाल
केवल जानकारी प्राप्त करने या मॉनिटरिंग के लिए कर सकते हैं। इन ऐप्स पर किसी भी
तरह का कमेंट करना, अपनी राय व्यक्त करना या अपना कंटेंट
अपलोड करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। व्हाट्सएप (WhatsApp),
टेलीग्राम (Telegram),
सिग्नल (Signal)
और स्काइप (Skype)
जैसे मैसेजिंग ऐप्स
पर केवल सामान्य प्रकृति की अवर्गीकृत जानकारी/सामग्री का आदान-प्रदान की अनुमति
है। कंटेंट केवल उन्हीं लोगों के साथ साझा किया जा सकता है जिन्हें यूजर व्यक्तिगत
रूप से जानता हो। प्राप्तकर्ता की सही पहचान करने की पूरी जिम्मेदारी यूजर की
होगी। इसके अलावा, सैन्य कर्मी लिंक्डइन का इस्तेमाल केवल
अपना रिज्यूमे अपलोड करने या संभावित नियोक्ताओं/कर्मचारियों के बारे में जानकारी
प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
.jpeg)
.jpeg)