- Back to Home »
- Job / Education »
- सांता कलॉज बनने के लिए स्कूल के छात्रों को मजबूर किया तो स्कूल के खिलाफ होगा कार्रवाई शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी...
सांता कलॉज बनने के लिए स्कूल के छात्रों को मजबूर किया तो स्कूल के खिलाफ होगा कार्रवाई शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी...
Posted by : achhiduniya
24 December 2025
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में
शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को क्रिसमस के समारोह के दौरान छात्रों को सांता
क्लॉज की तरह कपड़े पहनने के लिए मजबूर करने के खिलाफ चेतावनी दी है। शिक्षा विभाग
के आदेश में कहा गया है कि अगर कोई स्कूल छात्रों पर दबाव डालता पाया गया तो
नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को चेतावनी देने वाला ये आदेश
श्रीगंगानगर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वाधवा की ओर से जारी किया गया
है।
22 दिसंबर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि अगर इस बारे में (बच्चों को सांता बनने पर मजूबर करने) कोई शिकायत दर्ज
होगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। वाधवा ने अपने आदेश को लेकर कहा है कि स्कूलों
को छात्रों या पैरेंट्स पर ऐसी एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए अनावश्यक दबाव नहीं
डालना चाहिए। शिक्षा विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए
कहा है कि अगर स्कूल के छात्रों को सांता कलॉज बनने के लिए मजबूर किया गया तो
स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं कि शिक्षा विभाग ने अपने आदेश
में क्या कुछ कहा है।
.jpeg)
.jpeg)