- Back to Home »
- Crime / Sex »
- नकली समान-खराब,एक्सपायर्ड-पुराने खाद्य पद्धार्थों की नई पैकेजिंग करके बेचने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश….
नकली समान-खराब,एक्सपायर्ड-पुराने खाद्य पद्धार्थों की नई पैकेजिंग करके बेचने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश….
Posted by : achhiduniya
24 December 2025
दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर मंगेश कश्यप ने बताया कि
उनकी टीम के एसीपी अनिल शर्मा को जानकारी मिली कि दिल्ली सदर बाजार के एक इलाके में खाने पीने के नकली समान और खराब
हो चुके समान की पैकेजिंग की जाती है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और रेड कर
दी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दंग रह गई। वहां पर हजारों लीटर कोल्ड
ड्रिंक जो एक्सपायर हो चुकी थी उसकी दुबारा पैकेजिंग की गई थी, नए बारकोड लग गए थे और नए डेट और रेट
के साथ वो बाजार में बिकने के लिए तैयार थी। इतना ही नही बेबी फ़ूड यानी शिशु आहार
भी वहां हजारो किलो मौजूद था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने
एक्सपायर्ड, और पुराने खाद्य पद्धार्थों की नई पैकेजिंग करके बेचने वाले
बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। ये लोग पुराने एक्सपायर्ड खाने-पीने के सामान को
आयात करते थे और फिर उसकी नए सिरे से
पैकेजिंग करते थे, नया बार कोड लगाते थे, नया रेट लिस्ट लगाते थे और फिर बड़े मॉल, इ कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बेच देते थे।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकली बेबी प्रोडक्ट जिनमें मुख्यत शिशु आहार शामिल है,चॉकलेट,कोल्ड ड्रिंक,फूड आइटम,चॉकलेट बिस्किट,कोल्ड ड्रिंक,जीरो शुगर कोल्ड ड्रिंक,महंगे केचअप,चिप्स,वेफर,जब पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा तो
शख्स बड़े ही आराम से बार कोड लगा रहा था और एक्सपायरी डेट बदल रहा था।
खुद की
सैलरी महज 15 हजार बताने वाले शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा खेल मुंबई में बैठे एक शख्स के इशारों पर चल रहा
था। वही शख्स विदेश से खराब हो रहे समान को बेहद सस्ते दाम पर आयात करता था। पुलिस
ने इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार किए है और कई को बाउंड डाउन किया है। वो सब कुछ जो आपके और हमारे घरों में
हर दिन इस्तेमाल होता है, वह सामान नकली मिल रहा है और बन रहा है। इतना ही नहीं, अब ये भी साफ हो गया है कि चंद रुपयों
की लालच में कुछ लोग विदेश से एक्सपायर्ड सामान मंगवा कर नई पैकेजिंग कर के लोगों
की सेहत खेल रहे हैं। यहां तक कि बच्चों के खाने पीने वाले समानों पर भी इनकी
लालची नजर पड़ चुकी है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)