- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महाराष्ट्र में झाड़ियों में छिपी MD Drugs फैक्ट्री का भंडाफोड़,128 किलो कीमत करीब 192 करोड़ रुपये
तहत इस अवैध इकाई को चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें मास्टरमाइंड भी शामिल है। DRI [Directorate of Revenue Intelligence] के अधिकारियों के मुताबिक वह फाइनेंसर और केमिस्ट के तौर पर काम करता था और इस साज़िश में उसके दो साथी भी शामिल थे। ये तीनों मेफेड्रोन के विनिर्माण और वितरण नेटवर्क में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए और उन्हें एनडीपीएस एक्ट, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है की वित्त मंत्रालय के मुताबिक,विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए DRI [Directorate of Revenue Intelligence] के अधिकारियों ने वर्धा से लगभग 60 किमी दूर करंजा (घड़गे) के
दूरदराज, झाड़ियों से ढके इलाके में चुपके से निगरानी की और फिर खोजबीन अभियान चलाया। राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र के वर्धा में गुप्त मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ऑपरेशन के दौरान DRI ने करीब 192 करोड़ रुपये की 128 किलो मेफेड्रोन, 245 किलो प्रीकर्सर केमिकल, कच्चा माल और पूरा प्रोसेसिंग सेटअप ज़ब्त किया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)