- Back to Home »
- National News »
- व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल पर NIA की बड़ी कार्रवाई
Posted by : achhiduniya
03 December 2025
दिल्ली कार बम
धमाकों में शामिल 20 कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसके
अलावा, NIA ने कई और जगहों पर भी छापे मारे हैं।
दिल्ली कार बम धमाके की जांच में अहम सबूत इकट्ठा करने के लिए कश्मीर में NIA
की यह पहली बड़ी
कार्रवाई है। दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच में और सबूत इकट्ठा करने और व्हाइट-कॉलर
टेरर मॉड्यूल को पूरी तरह खत्म करने के लिए डॉक्टर मुजम्मिल के घर पर रेड छह घंटे
से ज़्यादा चली। सूत्रों के मुताबिक,
NIA की टीम दिल्ली
कार ब्लास्ट के मुख्य गुनहगार डॉ. उमर के घर पहुंची। डॉ.उमर का परिवार अभी एक
पड़ोसी के यहां रहता है। डॉ.उमर का घर एक बम धमाके में उड़ा दिया गया था,
जब उनकी मां और
सुसाइड बॉम्बर
के DNA मैच हुए थे। उसके बाद डॉक्टर उमर के घर में ब्लास्ट
हुआ था। तब से उमर का परिवार पड़ोसी के घर में रह रहा है। NIA
ने घर पर भी छापा
मारा और डॉ. उमर की भाभी से पूछताछ की। इसके अलावा, मौलवी इरफान के घर और आमिर के घर पर भी
छापे मारे गए। 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल'
और दिल्ली कार
ब्लास्ट की जांच तेज हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)
ने पुलवामा में डॉक्टर उमर, डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर अदील, मोलवी, इरफान और आमिर के घर पर रेड मारी है।
सोमवार सुबह, NIA ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF
की एक टीम के साथ
मिलकर साउथ कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है।
.jpeg)
.jpeg)