- Back to Home »
- Politics »
- अवैध घुसपैठिए रोकने PB-CM ममता बनर्जी नहीं दे रही जमीन....केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Posted by : achhiduniya
31 December 2025
पश्चिम बंगाल में एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने
आरोप लगाया कि बंगाल सरकार बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दे रही
है। शाह ने कहा,पश्चिम
बंगाल सरकार ही बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दे रही है। क्या
मुख्यमंत्री बता सकती हैं कि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और गुजरात की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों रुक
गई है? क्योंकि
पश्चिम बंगाल में आपके संरक्षण
में घुसपैठ हो रही है, ताकि जनसंख्या का अनुपात बदला जाए और वोट बैंक
मजबूत किया जाए। शाह ने कहा कि अगला
चुनाव घुसपैठ रोकने और घुसपैठिए हटाने के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। गृह मंत्री ने कहा,ममता जी, आज मैं आपसे एक साधारण सवाल पूछना चाहता हूं। कौन
सी सरकार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने से इनकार करती है?
मैं खुद जवाब देता हूं,
आपकी सरकार। फिर सवाल है कि घुसपैठिए सबसे
पहले बंगाल में क्यों घुसते हैं? आपके पटवारी और थाने क्या कर रहे हैं?
इन घुसपैठियों को क्यों वापस नहीं भेजा
जाता? बंगाल
सरकार बता सकती है कि असम और त्रिपुरा में घुसपैठ क्यों रुक गई है?
सिर्फ बंगाल में हो रही है क्योंकि आपके
संरक्षण में हो रही है। आप बंगाल की जनसंख्या बदलकर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहती
हैं।

