- Back to Home »
- Discussion »
- लिव-इन रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट पर यह क्या बोल गए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने
Posted by : achhiduniya
21 December 2025
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम में कहा कि एक
कपल के कितने बच्चे होने चाहिए, यह सवाल परिवार,
दूल्हा-दुल्हन
और समाज का मामला है। इसका कोई फॉर्मूला नहीं दिया जा सकता। मैंने डॉक्टरों से बात
करके कुछ जानकारी हासिल की है और वे कहते हैं कि अगर शादी जल्दी यानी 19-25
साल
के बीच होती है और तीन बच्चे होते हैं, तो माता-पिता औऱ बच्चों
की सेहत अच्छी रहती है। मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि तीन बच्चे होने से लोग ईगो
मैनेजमेंट सीखते हैं।मोहन भागवत ने लिव-इन रिलेशनशिप के
कॉन्सेप्ट को लेकर अपनी राय देते हुए एक कार्यक्रम में कहा
कि आप जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। यह सही बात नहीं है। परिवार,
शादी
सिर्फ
शारीरिक संतुष्टि का जरिया मात्र नहीं है। यह समाज की एक इकाई है। उन्होंने
कहा कि परिवार वह जगह है, जहां एक इंसान समाज में रहना सीखता है। तो ये साफ है कि
ये हमारे देश, हमारे समाज और धार्मिक परंपराओं को बचाने की
बात है,अगर आप शादी नहीं करना चाहते तो ठीक है। हम संन्यासी बन सकते हैं,लेकिन अगर
आप वह भी नहीं करेंगे और जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो काम कैसे चलेगा। RSS
प्रमुख
ने कहा कि जनसांख्यिकी विशेषज्ञों से भी मुझे खास जानकारी मिली है। विशेषज्ञों का
कहना है कि अगर जन्म दर तीन से कम हो जाती है, तो जनसंख्या घट रही है
और
अगर यह 2.1 से नीचे चली जाती है, तो यह खतरनाक है। फिलहाल,
बिहार
की वजह से ही हमारी जन्म दर 2.1 है।
अन्यथा,
हमारी
दर 1.9 है। मैं एक उपदेशक हूं, अविवाहित हूं। मुझे इस
मामले में कुछ नहीं पता मैंने आपको यह जानकारी प्राप्त जानकारी के आधार पर दी है।
.jpeg)
.jpeg)