- Back to Home »
- Politics »
- SIR के बहाने बीजेपी सरकार NRC करवा रही, SIR बीजेपी का घपलेबाजी करके इलेक्शन जीतने का षड्यंत्र...सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
SIR के बहाने बीजेपी सरकार NRC करवा रही, SIR बीजेपी का घपलेबाजी करके इलेक्शन जीतने का षड्यंत्र...सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
Posted by : achhiduniya
24 December 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने दावा किया,यूपी में 3 करोड़ लोगों का वोट काटा जा रहा है। जिस ऐप के माध्यम से
मैपिंग हो रही है और उसमें जो डेटा आ रहा है,उसमें काफी अंतर है। जिस कंपनी ने
बीजेपी को इलेक्टोरल बांड दिया था, SIR में उसी कंपनी का मैपिंग ऐप है। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर वोटर
लिस्ट के SIR के बहाने NRC का काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने
कहा कि बीजेपी घपलेबाजी करके इलेक्शन जीतने के लिए SIR करवा रही है।
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हैदराबाद में विजन इंडिया AI समिट के बाद SIR को लेकर बात
की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम वोट बनवाना है ना कि
किसी का वोट काटना।
किसी का वोट नहीं काटा जाना चाहिए। SIR के बहाने बीजेपी सरकार NRC करवा रही है। सपा मुखिया ने कहा,कंपनी को मालूम है कि डेटा कहां जा रहा
है। बीजेपी घपलेबाजी करके चुनाव जीतने के लिए SIR करवा रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश में विभाजन
नहीं, विजन की सियासत होनी चाहिए। सपा विजन की पॉलिटिक्स करना
चाहती है। भारत में जो बंटवारे की सियासत हो रही है, उसे रोकना होगा। वहीं, AI का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव ने कहा कि दुनिया की टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव आ रहा है। उसका फायदा सभी को
मिलना चाहिए। किसी के साथ जाति-धर्म का भेदभाव
नहीं होना चाहिए। हम लोग चाहते हैं कुछ साल में AI ऐसा बन जाए, जिससे भेदभाव समाप्त हो जाए।
.jpeg)
.jpeg)