- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- भारत का वो आखिरी रेलवे स्टेशन जहां नहीं रुकती एक भी यात्री ट्रेन
Posted by : achhiduniya
22 January 2026
भारत में बड़ी
संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए लोग अपने घर के करीबी रेलवे
स्टेशन से ट्रेन के टिकट की बुकिंग करते हैं और उसके बाद सफर भी करते हैं। देश में
एक ऐसा स्टेशन है जहां से कोई सफर नहीं कर सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां
पर कभी भी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। अब पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो
फिर आपको कहीं जाने के लिए कोई ट्रेन कैसे मिलेगी। आपको जिस रेलवे स्टेशन से कहीं
के लिए भी ट्रेन नहीं मिलेगी वो कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश के पश्चिम बंगाल में
है। आपको बता दें कि बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर वो स्टेशन
है और उसका नाम सिंहाबाद रेलवे स्टेशन है। यहां पर यात्री ट्रेन
यानी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि जब इस स्टेशन पर कोई
पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो फिर यह स्टेशन किस काम का है। तो आपको बता दें
कि ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन अब सिर्फ मालगाड़ी के लिए यूज होता है। यही वो
कारण भी है कि यहां पर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं रुकती है। आपको यह भी बता दें कि
इसे अकसर भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी माना जाता है।

