- Back to Home »
- Religion / Social »
- मेले में प्रवेश बैन के साथ संस्था को दी जा रही भूमि एवं सुविधाओं को निरस्त किया जाए तो...? मेला प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को भेजा दूसरा नोटिस
मेले में प्रवेश बैन के साथ संस्था को दी जा रही भूमि एवं सुविधाओं को निरस्त किया जाए तो...? मेला प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को भेजा दूसरा नोटिस
Posted by : achhiduniya
22 January 2026
प्रयागराज मेला
प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी करके कहा गया है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
सरस्वती मौनी अमावस्या पर अपनी बग्घी पर सवार होकर भीड़ के साथ रिजर्व पुल संख्या 2
पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए जा रहे थे।
उस वक्त स्नानार्थियों की भीड़ बहुत ज्यादा थी और तब सिर्फ पैदल आवागमन की इजाजत
थी। नोटिस के अनुसार, इसकी वजह से मेला पुलिस और मेला प्रशासन को भीड़ मैनेजमेंट में बहुत
ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के इस
तरह एंट्री करने से भगदड़ होने और उससे बड़ी
जनहानि होने की आशंका से इनकार नहीं
किया जा सकता था। मेला प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को दूसरा
नोटिस भेजा है। नए नोटिस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से पूछा गया है कि
क्यों ना आपकी संस्था को दी जा रही भूमि एवं सुविधाओं को निरस्त करके आपको हमेशा
के लिए मेले में प्रवेश से बैन कर दिया जाए। इस नोटिस पर स्वामी
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने रिएक्शन देते
हुए कहा, सरकार
अब बदले की भावना से एक्शन कर रही है। शंकराचार्य कैंप पंडाल के पीछे मेला प्रशासन
ने यह नोटिस चस्पा किया है।

.jpeg)