- Back to Home »
- Discussion »
- पुरुषों में बच्चेदानी [गर्भाशय] डायग्नोस्टिक सेंटर की चौंकाने वाली सोनोग्राफी रिपोर्ट….
Posted by : achhiduniya
21 January 2026
सतना शहर के स्टेशन
रोड स्थित सतना डायग्नोस्टिक सेंटर की सोनोग्राफी रिपोर्ट चौंकाने वाली है।
रिपोर्ट में 47 साल के
एक पुरुष की जांच में यूट्रस दिखाया गया है। यह जांच रिपोर्ट जिले के एक जिम्मेदार
जनप्रतिनिधि की है। दरअसल, उचेहरा नगर पंचायत के अध्यक्ष निरंजन प्रजापति को
पेट में तकलीफ हुई तो उन्होंने सतना डायग्नोस्टिक सेंटर में 13
जनवरी को सोनोग्राफी कराई। जिसकी रिपोर्ट
में गर्भाशय तो बताया गया है लेकिन वो भी उल्टा। दरअसल,एक मरीज पेट की तकलीफ होने की वजह से सतना
डायग्नोस्टिक सेंटर में
अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा था। जब उसकी अल्ट्रासाउंड
रिपोर्ट सामने आई तो पता लगा कि उसमें बच्चेदानी का भी जिक्र किया गया है। जबकि
पुरुषों में बच्चेदानी नहीं होती, वह तो केवल महिलाओं में होती है,
क्योंकि उन्हें बच्चे को जन्म देना होता
है। इस तरह जांच रिपोर्ट में एक पुरुष को महिला बना दिया गया। हैरान करने वाली इस जांच रिपोर्ट के बारे में जब
सतना डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ अरविंद सराफ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने
कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
.jpeg)
