- Back to Home »
- Crime / Sex »
- अग्निवीर ने क्यू की आत्महत्या…?
अग्निवीर भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले सैनिकों को कहा जाता है। यह योजना युवाओं को सीमित अवधि के लिए भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में सेवा करने का अवसर देती है। अग्निवीर आमतौर पर 4 साल की सेवा करते हैं, जिसमें उन्हें कड़ी सैन्य ट्रेनिंग, मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं। चार साल की सेवा पूरी होने के बाद लगभग 25% अग्निवीरों को स्थायी रूप से सेना में शामिल किया जा सकता है, जबकि बाकी को सेवा निधि पैकेज दिया जाता है और वे नागरिक जीवन में लौट जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य
युवाओं को देश सेवा का अनुभव, अनुशासन और रोजगार का मौका प्रदान करना है, लेकिन यह स्थायी सैन्य नौकरी या पेंशन की गारंटी नहीं देती। अंबाला छावनी पुलिस चौकी के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मोइन खान वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी मोइन खान (23) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। वहीं, अंबाला छावनी थाना प्रभारी एवं निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

