- Back to Home »
- Crime / Sex »
- नकली नोट छाप पति-पत्नी बाजार में खपाते चड़े पुलिस के हत्ते
Posted by : achhiduniya
02 January 2026
मामला धमतरी जिले के भखारा निवासी
तुलेश्वर सोनकर अपनी पत्नी के साथ रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेच रहे
थे। शाम करीब 5:30 बजे आरोपी दंपति उनके
पास पहुंचे और 60 रुपये की सब्जी खरीदकर 500
रुपये
का नोट दिया। तुलेश्वर ने 440 रुपये
वापस कर दिए। कुछ समय बाद बाजार में यह
चर्चा फैली कि कोई नकली नोट खपा रहा है। जब तुलेश्वर ने अपने पास मौजूद नोट की
बारीकी से जांच की, तो उन्हें उसके नकली
होने का संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना रानीतराई थाने में दी। दरअसल,छत्तीसगढ़
के दुर्ग जिले में पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जिले के
रानीतराई गांव के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक दंपति को
पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान अरुण तुरंग 50
और
उसकी पत्नी राखी (40) के
रूप में हुई है, जो रायपुर जिले के सोनपैरी
गांव के निवासी हैं। पुलिस
ने जब संदेह के आधार पर अरुण तुरंग को हिरासत में लेकर पूछताछ की,
तो
उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने ऑनलाइन माध्यम से कलर
प्रिंटर, विशेष पेपर और फोटोकॉपी मशीन
मंगवाई थी। वह असली नोटों की फोटोकॉपी निकालकर उन्हें हूबहू असली नोटों की तरह
काटता था और ग्रामीण बाजारों की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उन्हें खपाता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके रायपुर स्थित
आवास पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में
सामग्री बरामद की गई। पुलिस
ने आरोपी अरुण के आवास से कलर फोटो कॉपी मशीन, पेपर
और 1,65,300 रुपये के नकली नोट बरामद किए।
नकली नोट 500, 200 और
100 रुपये की मुद्रा में थे।
अधिकारियों ने बताया पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी
को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

