- Back to Home »
- Crime / Sex , International News »
- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजर अब भारत के छोटे बच्चों पर
Posted by : achhiduniya
08 January 2026
पाकिस्तान जो कि
अपनी नापाक हरकतों के कारण भारत में कई तरह के ऐसे काम कर रहा है,जिससे वह भारत को
नुकसान पहुंचा सके, अब उसकी नजर भारत के छोटे-छोटे बच्चों पर है।
इसके चलते पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी की ओर से भारत के छोटे बच्चों को निशाना
बनाना शुरू कर दिया गया है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट में उस समय देखने को मिला जब
पठानकोट पुलिस की ओर से एक 15 साल के नाबालिग बच्चे को काबू किया गया जो कि पिछले 1
साल से पाकिस्तान की इसी एजेंसी के संपर्क
में था। वह खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसके मोबाइल से काफी कुछ बरामद
हुआ है। फिलहाल बता दें यह 15 साल का बच्चा
जम्मू के सांबा जिले का रहने वाला
बताया जा रहा है। इसको पकड़कर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में
पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के और भी कई जिलों में छोटे बच्चे
आईएसआई के संपर्क में है। इसके चलते पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में
इसकी सूचना दे दी गई है ताकि समय रहते इन बच्चों को पकड़ा जा सके और भारत की
खुफिया जानकारी पाकिस्तान को ना मिल सके। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी
पठानकोट ने बताया कि जिस बच्चे को पकड़ा गया है उसकी उम्र 15
साल है।
वह पाकिस्तान में आईएसआई के
संपर्क में था। उससे काफी जानकारी प्राप्त हुई है कि किस तरह ये जानकारी पाकिस्तान को देता था। इसके
साथ पंजाब के और भी बच्चे जुड़े हुए हैं जिसको लेकर पूरे पंजाब के अलग-अलग जिलों
में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही वह बच्चे भी पुलिस की हिरासत में
होंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजर अब भारत के छोटे
बच्चों पर है। वह साजिश के तहत भारत के बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा है। पठानकोट पुलिस ने 15
साल के बच्चे को जासूसी के
आरोप में पकड़ा है। वह पिछले एक साल से पाकिस्तान
में आईएसआई के हैंडलरों को भारत की सूचनाएं दे रहा था।


