- Back to Home »
- Discussion »
- MH-DCM अजित पवार का विमान चालक 2 बार उड़ान से पहले शराब टेस्ट में फेल हुआ था
Posted by : achhiduniya
28 January 2026
कैप्टन सुमित
कपूर का अतीत शराब और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन से भरा रहा है। शराब के चक्कर
में कैप्टन सुमित को पहले भी 3 साल के लिए सस्पेंड किया जा चुका है। बिना वेतन सुमित कपूर को ड्यूटी से अलग
रखा गया था। वह 2 बार उड़ान से पहले शराब टेस्ट में फेल हुए
थे। 13 मार्च 2010 और को 24 अप्रैल 2017
सुमित कपूर पर यह
एक्शन हुआ था। राज्यसभा में तब पीयूष गोयल के सवाल के
जवाब में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ने जो जवाब दिया था उसमें सुमित कपूर के
ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई भी शामिल है। कैप्टन
सुमित कपूर के पास 15,000
से अधिक घंटों की
उड़ान का अनुभव था लेकिन, हालिया खुलासों ने उनकी पेशेवर ईमानदारी
पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 13 मार्च 2010:
दिल्ली एयरपोर्ट पर
उड़ान संख्या S2-231 (दिल्ली–बेंगलुरु) के संचालन से ठीक पहले वे Breath
Analyzer (BA) टेस्ट में
शराब पॉजिटिव पाए गए थे। 7 अप्रैल 2017:
कैप्टन सुमित ने 7
साल बाद फिर वही
गलती दोहराई। दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान संख्या S2-4721
के दौरान वे शराब के
नशे में ड्यूटी पर पहुंचे और पकड़े गए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)
ने कड़ा रुख अपनाते
हुए 24 अप्रैल 2017 को एक आधिकारिक आदेश जारी कर कैप्टन सुमित
को 3 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने वापसी की और VSR
वेंचर्स
जैसे ऑपरेटर के साथ
जुड़कर VIP प्लेन उड़ाने लगे,लेकिन आज हो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल था। अब उस प्राइवेट ऑपरेटर
पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसने एक ऐसे पायलट को डिप्टी सीएम की सुरक्षा सौंपी,
जिसका रिकॉर्ड पहले
से ही संदिग्ध था। आज महाराष्ट्र ने डिप्टी सीएम और मजबूत
जमीनी नेता अजित पवार को खो दिया। अजित पवार जिस प्लेन में सवार थे वो क्रैश हो
गया और अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई।


