- Back to Home »
- State News »
- विशाल जाहीर निमन्त्रण.....
Posted by : achhiduniya
29 November 2014
पद्मभूषण अन्ना जी हजारे का विशाल
व्याख्यान
पद्मभूषण मा॰अन्ना जी हजारे इन्होने
देश की जनता के हित मे अनेक आंदोलन किए है।अन्ना जी ने आंदोलन के माध्यम से देश के
दफ्तर दिरंगाई कानून, राशनीग कानून, ग्राम सभा, दारू बंदी, सूचना अधिकार कानून, लोकपाल कानून दिलवाया है, इतना काफी नही दोस्तो और बहोत कुछ करना बाकी है, इसलिए आप सभी से देश
हित मे काम करने की आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।जिनमे हो देश के लिए कुछ कर गुजरने
का जस्बा वे सभी दिल की गहराइयो से सादर आमंत्रित है।
सोमवार दिनाक 1 दिसंबर 2014 के दिन शाम 6 बजे स्थान राम गोपाल
माहेश्वरी सभाग्रह, मोर हिन्दी भवन झांसी रानी चौक ,नागपुर मे आप सभी के उपस्थिती प्राथनीय है ।
उदघाट्क पद्मभूषण मा॰अन्ना जी हजारे, ज्येष्ठ समाज सेवक तथा अध्यक्ष भ्रष्टाचार विरोधी जन
आंदोलन न्यास, रालेगड़ सिध्दी ।
अध्यक्ष मा॰उमेश जी चौबे, कार्याध्यक्ष अखिल भारतीय अंधश्र्दा निर्मूलन समिती
तथा ज्येष्ट पत्रकार व समाज सेवक नागपुर ।
विनीत :- डा॰गोपाल बेले, डा॰शिवनाथ कुंभारे, डा॰विनोद गिलुर्कर, श्री एन एल सावरकर, श्री श्याम लोहकरे, आप सभी को सादर आमंत्रित करते है ।
भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास ,रालेगड़ सिध्दी जिल्हा शाखा नागपुर विभाग व
अखिल भारतीय अंधश्र्दा
निर्मूलन समिती के पत्राचार द्वारा प्राप्त जानकारी =+= श्री अनिल भवानी

.jpg)
.jpg)