Posted by : achhiduniya 22 November 2014

    मन के हारे हार मन के जीते जीत ........

मित्रो प्रणाम....... आज हम आपसे बहुत ही विख्यात शब्द "हार" के बारे मे चर्चा करना चाहते है.आपके हमे 300 सेंकड यानी सिर्फ पाँच मिनट चाहिए .मित्रो आप हार किसे मानते या कहते है,किसी देवी-देवता को पुजा के बाद पहनाया जाने वाला हार,किसी नेता- मंत्री के स्वागत सम्मान मे पहनाया जाने वाला हार,किसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुलाए गए अतिथि को पहनाया जाने वाला हार या किसी मुर्दे को दफनाने या जलाने से पहले पहनाया जाने वाला हार इन सभी हारो को आप भली-भांती जानते है, 
लेकिन यहा हम आपसे इनमे से किसी भी हार के बारे मे नही बल्कि जीवन से हार मानने,कामयाबी के तरफ बडते समय आने वाली मुश्किलो ,मुसिबतो से हार मानने,नई उचाँईयो को छुने,सफलता न मिलने के डर से उत्पन्न होने वाली हार के विषय मे बात करना चाहते है.

तो आईए आगे बडते है,अगर कछुआ खरगोश से रेस लगाने के पहले ही हार से डर जाता तो क्या..? वो दौड जीत पाता,कछुए और खरगोश की कहानी आपको पता है,सापँ के विष से अगर नेवला हार मान जाए तो क्या..? वह सापँ को हरा पाएगा,हाथी के विशालकाय शारिरिक बल से चींटी हार मान जाए तो क्या..? वह हाथी को मार पाएगी.

नावँ समुद्र की लहरो से हार मान ले तो क्या..? वह समुद्र को पार कर पाएगी.पानी मे डुबने के डर से पहले ही {पानी से} कोई तैराकी हार मान ले.तो क्या..? कोई तैराकी अरब सागर को पार करने की कोशिश करेगा.ये तो थी आम बाते लेकिन असल जीदंगी मे ये बाते नही बुलन्द हौसले चलते है,क्योकी जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह शाम के रस्ता कट जाएगा मित्रा.......उसी प्रकार अगर हम कोई कोशिश ही ना करे और दुसरो पर हार का दोष दे.यह तो सरासर गलत बात होगी.“लहरो से डरकर नौका पार नही होती कोशिश करने वालो की हार नही होती.असफलता एक चुनौती है,स्वीकार करो.क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो.जब तक न सफल हो नीन्द चैन की त्यागो तुम,सघ्ंर्षो का मैदान छोड मत भागो तुम.कुछ किए बिना ही जयजयकार नही होती. कोशिश करने वालो की हार नही होती.

घैर्य और सब्र जीवन की धुरी है,इनके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जाती जीवन मे जिस तरह की होड है.ऐसे मे घैर्यवान होना बहुत आवश्यक है,तथा इसके लिए जरुरी है हम अपने पर काबु रखे.जीवन की होड मे हम भी न शामिल हो जाए.हार और जीत सिक्के की तरह जीवन के दो पहलुओ कि तरह है ,जैसा कि हमने आपको पहले ही सरल शब्दो द्वारा "" और "" का कमाल सफलता और कामयाबी को पाने का रास्ता बताने कि कोशिश की अगर आपने हमारा वह आर्टिकल नही पडा है {MOTIVATION COLOUM } मे जरुर पडे. हार सिर्फ मन मे उत्पन्न होने वाला एक भय है,जिसका मुकाबला आपको अपनी समझदारी,सुझ-बुझ और हिम्मत से करना चाहिए जिससे आप कामयाबी पा सकते है 

क्योकी डर के आगे जीत है.हारने के डर को हमेशा के लिए मार देंगे तो हमेशा जीत ही जीत है."जीत जाएगे हम तु अगर संग है,जिदंगी हर कदम इक नई जंग है." मन के हारे हार मन के जीते जीत "जिदंगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है".थोडे आसुँ है थोडी खुशी आज गम है तो कल फिर खुशी.जिदंगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है".


इसलिए हमेशा जीतने का हौसला रखे हार अपने आप आपसे कोसो दुर भागती जाएगी.यकिन न आए तो सिर्फ एक सप्ताह आजमा के देख ले.जीतने की ठान ले तो आपकी जीत पक्की.

समय देने का शुक्रिया दोस्तो..............    =+= श्री अनिल भवानी 

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ अजित पवार का निधन: पायलट ने की दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश,रनवे से 100 फीट पहले क्रैश हो गया प्लेन। @ 'महाराष्ट्र के लिए यह बहुत कठिन वक्त-अजित पवार की दुखद मौत पर बोले एकनाथ शिंदे।@ जी राम जी अधिनियम’ से गांवों के विकास को नई गति मिलेगी, भ्रष्टाचार रुकेगा-राष्ट्रपति मुर्मू।@ सवर्णों का जंतर-मंतर कूच- यूजीसी विवाद में इस्तीफे, प्रदर्शन और चेतावनी।@ कुंभ मेला भगदड़ मामले में हाईकोर्ट का सख्त रुख,पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए 30 दिन की डेडलाइन तय।@ बंगाल की लड़ाई के लिए बीजेपी के नए अध्यक्ष का प्लान- लोकल मुद्दे और बंगाली पहचान।@ मनरेगा, SIR, गिरता रुपया बजट सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बनाई क्या रणनीति?।@ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ बयानबाजी के चलते ममता कुलकर्णी पर गिरी गाज, किन्नर अखाड़े से निकाली गईं।@ बिना स्नान किए भारी मन से विदा,प्रयाग से लौटते हुए छलका शंकराचार्य का दर्द, प्रशासन का प्रस्ताव ठुकराया।@ बद्रीनाथ हाईवे पर खड़ी कार में मिला शव, रूद्रप्रयाग से मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर लमेरी धार की घटना।@ अमेरिका में नहीं थम रहा बवाल! ट्रंप के नफरती भाषण के तुरंत बाद महिला सांसद पर अटैक।@ अब पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे शेयर बाजार में निवेश, इंडिया पोस्ट ने स्टॉक होल्डिंग सर्विसेज से किया समझौता।@ आतंक का नया गठबंधन! खुलकर सामने आए लश्कर और हमास के रिश्ते, दोहा में गुप्त बैठक की भी हुई पुष्टि।@ अरिजीत सिंह का रेस्त्रां, महंगे नहीं सस्ते खाने की वजह से आम जनता का फेवरेट, 40 रुपये में भरते हैं पेट।@ पटना नीट छात्रा की मौत मामले में बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा-अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Important....Video

" लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में"

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -