- Back to Home »
- Religion / Social »
- कलि तारण गुरु नानक आइआ......
Posted by : achhiduniya
06 November 2014
"धन गुरु नानक सारा जग
तारिया"
श्री कलगीघर सत्संग मंडल द्वारा विगत 45 सालो से कार्तिक पुर्णिमा के महिने मे सुबह
{अम्रत वेला }4 से 6 बजे तक नगर किर्तन {प्रभात फेरी}का आयोजन कर लोगों को
सतिनाम के नाम के साथ{प्रभु सिमरन } जोडा जाता है,श्री गुरु नानक देव जी के अवतार दिवस के दिन बैंड बाजो के साथ भव्य शोभा यात्रा
का आयोजन किया जाता है.
जिसमे हजारो कि संख्या मे श्रधालु सिर पर रुमाल ,टोपी और चुन्नी ओड कर
प्रभु सिमरन "धन गुरु नानक सारा जग
तारिया"का एक लय-सुर ताल मे गाकर सिमरन करते है,जिसमे बच्चो से लेकर
बडॆ-बुडो तक सभी उम्र के
लोग शामिल होते है.शहर के हर गली चौराहो जहाँ-जहाँ से यह शोभा यात्रा गुजरती है,वहाँ कि संगत श्रधालुओ
का फुलो से स्वागत करती है.उन्हें श्रर्धा से नाशता,चाय आदि देकर संगत कि सेवा का लाभ प्राप्त करती है.
श्री कलगीघर सत्संग मंडल के सयोजक अधिवकता माघवदास ममतानी गुरबाणी के उपदेश द्वारा
समझाते है कि "एक पिता एकस हम बारिक"अर्थातु हम सभी एक ही
परमात्मा कि संतान है अ:त हमे जातिवाद को भुलाकर सदभावना के साथ रहना चहिए,उन्होने इस बात पर भी
जोर दिया कि प्रत्येक को चरित्रवान होकर माता-पिता,बडे-बुजुर्गो की सेवा तथा आदर सम्मान कर अहंकार को
त्याग कर नम्रता धारण कर प्रभु भक्ती करनी
चाहिए. =+= श्री अनिल भवानी