- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- दिल और दिमाग के द्वंद्व.....
Posted by : achhiduniya
05 December 2014
आईने के सौ टुकड़े करके......
प्यार मे
कभी – कभी ऐसा हो जाता है छोटी सी बात का फसाना बन जाता ..... सजना का सजनी से... सजनी का सजना से हो रहा सामना ...दिल ही दिल मे आमना
–सामना .... आमना –सामना .... दोस्तो एक सच्चाई जो हम सभी जानते हैं ऐसा कुछ भी
घटनाक्रम आपके साथ नहीं हुआ जो पहली बार हुआ है। दिल टूटना,
प्यार में असफल होना आदि परेशानियों से हजारों, लाखों लोग जूझ रहे हैं। ढूंढेंगे तो आपके आसपास फ्रेंडसर्कल, परिचितों में अनेक मिल जाएंगे। उन्हें अपनी मनोदशा बताकर उनसे चर्चा करें
तो आपको कोई बेहतर मार्ग सूझा देंगे। अक्सर देखा गया है कि लांग डिस्टेंस रिलेशन
ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाते हैं। स्थानों में दूरियों के साथ ही दिलों में भी
दूरियां आ जाती हैं ,और जैसे-जैसे समय बीतता जाता है ये
दूरियां बढती जाती हैं।
ऎसा होने की खास वजह है कि लोग लांग डिस्टेंस रिलेशन में
अपनी भावनाओं को जाहिर करने में विफल हो जाते हैं। पास रहकर रिश्तों में अपनी
भावनाओं को मेल-मुलाकातों, चुंबनों और आलिंगन के द्वारा
जाहिर किया जा सकता है लेकिन जब बात लांग डिस्टेंस रिलेशन की हो तब क्या किया जाए।
एक समय निर्धारित करें जिसमें रोजाना आप एक-दूसरे से बात करें। एक-दूसरे से
कॉन्टेक्ट करने में लंबा अंतराल न रखें। उन्हें रोज रात को सोने से पहले कॉल,
मैसेज करें। उनसे उनकी होल डे एक्टिविटी के बारे में पूछें और अपनी
एक्टिविटी भी बताएं। वीडियो चैट करें, ई-मेल करें। जितना हो
सके एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहें। शहर में आज कई धार्मिक संगठन, आध्यात्मिक समूह आदि हैं।
इनमें नियमित रूप से जाना शुरू कर दें।
पहले-पहले हो सकता है यहां आपका मन न लगे क्योंकि इसके लिए आपको मन को खींचकर लाना
होगा, पुरानी बातों को भूलना होगा, जिसमें
थोड़ा समय जरूर लग सकता है। लेकिन निश्चित रूप से आप पहले जितना अपने
प्रेमी/प्रेमिका में रमे थे, समय बीतने के साथ उतने ही रम जाएंगे और आपका प्यार भूतकाल की बात हो
जाएगी। अपने हमदम के लिए टाइम निकालें और अचानक से उनके पास पहुंचकर उन्हें
सरप्राइज करें। आपके रिलेशनशिप में मजेदार बात तभी होगी, जब
आप अपनी लेडी लव का दिल जीतने में कामयाब होंगे। अब कहा जाता है कि महिलाओं को खुश करना खासा मुश्किल
काम है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है। आपको जरूरत है तो बस एक
बार उनके करीब आकर दिल में जगह बनाने की और फिर अगर आप यह करने में सफल हो गए तो
आपके लिए आगे की राह बेहद आसान हो जाएगी। एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। बिना बजह
शक न करें। कार्ड से अपनी भावनाओं को
जीवंत रूप दें।
आमतौर पर पुरुष सोचते हैं कि लव पार्टनर को खुश करने का सबसे आसान
तरीका गिफ्ट देना है। देखा जाए तो यह तरीका काफी हद तक सही भी है, लेकिन कामयाब तभी है जब इसके साथ इमोशंस जुड़े हों। हम आम जीवन में भी देखते हैं कि किसी कारण से पहली शादी
टूट जाने पर व्यक्ति दूसरी शादी में अधिक खुशी-खुशी जीवन बिताने लगता है। ऐसी स्थिति
में वह,
परिजन आदि सभी को हम देखते हैं कि पहली शादी बनी रहने के प्रयासों
और होने वाली परेशानियों की तुलना में अब वे बेहतर स्थिति में हैं।
कभी-कभी दिल और
दिमाग के द्वंद्व में उलझा आदमी ऐसे कदम उठा लेता है। उसे लगता है कि अपनी
जीवनलीला समाप्त करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। उसे शायद कुछ और दिखाई देता
ही नहीं है या वह देखना ही नहीं चाहता। आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे है ,एक मे भी तन्हा थे सौ मे भी अकेले है । इसलिए मित्रो प्यार मे निराश होकर
कभी भी ऐसा कदम न उठाए जिससे आपके अपनों को तकलीफ ना हो .
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)