- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- स्कार्पियो.... 20,000 /- में घर
Posted by : achhiduniya
13 January 2015
नई स्कॉर्पियो लांच......
मित्रो आपने कभी आन लाइन शापिंग की है नही की
तो लीजिए अभी तक ऑनलाइन शॉपिंग में घर के जरूरी सामान और गैजेट्स खरीदे जाते थे,
लेकिन अब ऑनलाइन आप कार भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्नैपडील
ने देश की शीर्ष एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की स्कॉर्पियो की बुकिंग
शुरू कर दी है।
स्नैपडील ने अपनी वेबसाइट पर
इस एसयूवी के लिए बड़ी सी फोटो लगाई और इसकी बुकिंग की घोषणा की। महिन्द्रा ने नई स्कॉर्पियो
लांच करके स्नैपडील ने बुकिंग के लिए 20,000 रुपए मांगे हैं। 20 हजार रुपए में इस इसके बाद डिलीवरी लेने के लिए आपको
एक खास डीलर के पास जाना होगा।
अब तक कार डीलर प्री-ऑर्डर के लिए डीलर्स पर निर्भर
रहना पड़ता था, लेकिन देश में ई-कॉमर्स की प्रगति के कारण वे
इससे जुड़ना चाहते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)