- Back to Home »
- Politics »
- अनुभव में 35 साल का फर्क है......
Posted by : achhiduniya
24 January 2015
नेतृत्व ईमानदार और समर्पित.....
दिल्ली में बीजेपी की सीएम पद
की उम्मीदवार किरण बेदी ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में अपनी चुनावी रणनीति
पर चर्चा की। इसके साथ ही वह चुनाव में अपनी और अपनी पार्टी की जीत को लेकर खासी
आश्वस्त भी दिखीं। किरण बेदी ने कहा, 2010 से
मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया था। नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए किरण बेदी
ने कहा कि नया नेतृत्व ईमानदार और समर्पित है। आम आदमी पार्टी की जगह बीजेपी की ओर से चुनाव
में खड़े होने पर किरण ने कहा, इस बारे में कभी
विचार भी नहीं किया। अपने ट्वीट पर आलोचना के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में
उन्होंने कहा कि मई के बाद मेरे नेगेटिव ट्वीट भी पॉजिटिव हो गए। अपनी दावेदारी पर उन्होंने कहा कि इन चुनावों
में मुझे बहुत उम्मीद दिख रही है।
किरण बेदी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली
के लिए पुलिस मांगूंगी। अरविंद केजरीवाल से तुलना पर किरण बेदी का कहना है कि मेरा
अनुभव 40 साल का है और उनका पांच साल का अनुभव है। केजरीवाल के द्वारा बहस की चुनौती
देने पर उन्होंने कहा कि वह बहस को तैयार हैं, क्योंकि वह
बहस और काम दोनों में बेहतर हैं और हम सदन में जरूर बहस करेंगे। किरण ने कहा कि
सार्वजनिक बहस में झूठे आरोपों की आशंका रहती है। इसके लिए माहौल ठीक नहीं है। मैं
किसी पर कीचड़ नहीं फेंकती। मेरा जीवन खुली किताब की तरह है। मैं किसी तमाशे में
शामिल नहीं होती।
लोकपाल कानून जब तक नहीं आया मैं अन्ना के साथ विरोध प्रदर्शन
करती रही। जब कानून बन गया तब विरोध खत्म हो गया। किरण ने कहा कि अन्ना का
आशीर्वाद लेने जाऊंगी। अन्ना को पार्टी सिस्टम में विश्वास नहीं है। दिल्ली में
बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि हम बिजली पर लोगों को विकल्प देंगे जिससे सस्ती
बिजली मिलेगी। सरकार तीसरी कंपनी भी ला सकती है। बिजली सप्लाई जरूरी है। महिलाओं
की समस्या और समर प्लान सबसे बड़ी प्राथमिकता है। समर प्लान का तात्पर्य गर्मियों
में बिजली समस्या न पैदा होने देना। उनका कहना है कि दिल्ली में लोगों को बिजली भी
मिलेगी और सस्ती भी मिलेगी।