- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- पैन कार्ड नंबर के बारे .......
Posted by : achhiduniya
11 January 2015
जरुर पढ़े ये खबर........
मित्रो प्रणाम .....आज आपसे महत्वपूर्ण सरकारी
दस्तावेजो मे से एक पैन कार्ड की जानकारी सांझा करेंगे । आज के समय अधिकतर लोग आईडी
प्रूफ {परिचय प्रमाण पत्र }के तौर पर पैनकार्ड देना ही पसंद
करते हैं और ज्यादादर लोगों का मानना ये है कि इसका सबसे ज्यादा उपयोग इन्कम टेक्स,या जनरल टेक्स चुकाना लाइसेंस बनाना
होता है, लेकिन आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल कई छोटे बड़े काम
के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चाहे वह तत्काल टिकट लेने का हो या फिर नया सिम
खरीदने का हो।
पैन कार्ड पर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है। इस नंबर के बारे में
तो आप जानते ही होगें लेकिन क्या आपको इस नंबर का महत्व है और मतलब पता है अगर नहीं
तो पढ़ें इसका क्या महत्व है।सबसे पहले पैन कार्ड पर पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट
अंग्रेजी के लेटर होते हैं जो कि A से Z तक कोई भी डिजिट हो सकता है इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तय करता है। पैन कार्ड
नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही होता है, जो पैन कार्ड
रखने वाले का स्टेटस बताता है।
लेटर का मतलब है-। P- एकल व्यक्ति
, F- फर्म , C-
कंपनी , T- ट्रस्ट , A- AOP ( एसोसिएशन ऑफ पर्सन) , H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) , B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल) , L- लोकल , J- आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन , G- गवर्नमेंट । इसके बाद लगातार 4 डिजिट एक नंबर होते हैं, जो 0001 से 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। यह नंबर उस सीरीज के होते हैं,
जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में उस समय चल रही होती है।
पैन कार्ड नंबर
का आखिरी डिजिट एक लेटर होता है, जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता
है।अब आप अपने पैन कार्ड को अति महत्व समझ कर इसका इस्तेमाल कर सकते है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)