- Back to Home »
- Property / Investment »
- अचल संपत्ति...
Posted by : achhiduniya
09 January 2015
कीमत 6 माह तक स्थिर.......
रीयल एस्टेट क्षेत्र में कुल मिला कर धारणा
में सुधार हुआ है पर ग्राहकों को लगता है कि अगले 6 महीने देश के शीर्ष 10 शहरों में
अचल संपत्ति की कीमतों में स्थिरता रहेगी। यह बात एक ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही
गई है।आई.आई.एम. बैंगलूरु और रीयल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स की इस रिपोर्ट में -
अहमदाबाद,
बैंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली,
गुडग़ांव, हैदराबाद, कोलकाता,
मुंबई, नोएडा और पुणे - के ग्राहकों की राय ली
गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि रीयल एस्टेट की कीमत अगले 6 महीने में स्थिर रहेगी।
यह अध्ययन में आवस बाजार धारणा सूचकांक अप्रैल-जून की तिमाही की तुलना में जुलाई-सितंबर
की तिमाही में 4 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 114 रहा। इसे मकान और जमीन जायदाद
की कीमतों में स्थिरता बनी रहने का संकेत है। भारतीय रीयल एस्टेट उपभोक्ता अभी भी इंतजार
करो और देखो की नीति अपना रहे हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक अहमदाबाद में रुझान 30 प्रतिशत
बढ़ा है और इसका श्रेय सरकार की प्रगतिशील नीतियों और काम-काज के बेहतर तरीके को दिया
जा सकता है जिसके कारण कई उद्योग पनपे। सुधार समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद
के हैं। इससे शहर में सकारात्मक माहौल बढ़ाने में मदद की। अहमदाबाद के मुकाबले पुणे
एकमात्र शहर रहा जहां इस तिमाही में रझान बेहतर रहा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)