- Back to Home »
- Sports »
- ख्वातीन खिलाड़ी...
Posted by : achhiduniya
09 January 2015
दूसरी सानिया मिर्जा मुश्किल......
सानिया मिर्ज़ा जिन्हे हिंदुस्तान की सबसे मशहूर
खिलाड़ियों में से एक माना जाता है लेकिन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि ‘Gender
inequality’ के सबब ‘इस मुल्क में सानिया मिर्जा होना मुश्किल है। सानिया
ने ख्वातीन खिलाड़ी होने की वजह से अपने करियर के दौरान आयी मुश्किलों का जिक्र करते
हुए कहा, हां, इस मुल्क में सानिया मिर्जा
होना मुश्किल है। मेरा मानना है कि मुझे अपने करियर में ज़्यादातर मुतनाज़ो का सामना
इसलिए करना पड़ा क्योंकि मैं खातून हूं अगर मैं मर्द होती तो इनमें से कुछ मुतनाज़ो
से बच सकती थी।
सानिया ने कहा , मेरा मानना है कि हिंदुस्तान
में खेलों में ज़्यादा ख्वातीन को आना चाहिए कल्चर को बदलने की जरूरत है, हुकूमत इसमें शामिल हो रही है और मुझे लगता है कि इससे काफी चीजों में बदलाव
हो रहा है। हमारे मौजूदा स्पोर्ट्स मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल खातून खेलों को बहुत
बढ़ावा देते हैं और मैंने ज़ाती तौर से यह देखा है। सानिया ने कहा, मुझे खुशी है कि हुकूमत भी हमारे मआशरे में मुलव्वस Gender inequality
पर बात कर रही है और सचाई यह है कि वह इसको लेकर कुछ करने की कोशिश कर
रही है,जिससे पता चलता है कि यह कितना जरूरी है।
सानिया ने कहा,
हमें शकाफती (कल्चर) में बदलाव की जरूरत है और उम्मीद है कि मीडिया भी
जिम्मेदारी लेगा। मीडिया का किरदार अहम होता है। वह बदलाव ला सकता है और उसे ऐसा करना
चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘Gender inequality का हम सभी को ताईद करना चाहिए| कुछ इस बारे में बोलते
हैं कुछ नहीं. मुझे इस पर बोलने के लिये चुना गया है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन सभी
बोलेंगे कि हम सब एक हैं और ख्वातीन के साथ एक चीज की तरह सुलूक नहीं किया जाएगा। मैं बदलाव लाने के लिये अपनी तरफ से हर मुम्किन कोशिश
करूंगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)