- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बेहद हॉट....
Posted by : achhiduniya
09 January 2015
बिपाशा
के साथ अंतरंग दृश्य करते वक्त….
अपनी आगामी फिल्म अलोन के प्रचार के लिए बिपाशा
ने कहा,
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी काफी सेक्सी दिखते
हैं। वह बेहद हॉट हैं। वह गजब के हैं। उन्होंने कहा, मैं दुआ
करती हूं कि अदाकारों की नई पीढ़ी उनके व्यक्तित्व की कम से कम 10 प्रतिशत खूबियां
हासिल करे। अमिताभ बच्चन के आकर्षक व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा
बसु ने आज कहा कि 72 वर्ष की उम्र में भी बेहद
हॉट बने हुए हैं।
बिपाशा ने एक सवाल पर इच्छा
जताई कि अब वह मार-धाड़ वाली फिल्मों में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं। बिपाशा बसु
ने कहा, एक्शन फिल्मों में अभिनेत्रियों को मुख्य भूमिका
निभाने का मौका मिलना चाहिए। हम अभिनेत्रियां एक्शन फिल्मों का हिस्सा तो बनती हैं।
लेकिन आमतौर पर इन फिल्मों में हमारे पास कुछ खास करने को नहीं होता है।
बिप्स के नाम
से मशहूर अभिनेत्री भूषण पटेल की निर्देशित डरावनी फिल्म अलोन में युवा अभिनेता करण
सिंह ग्रोवर के साथ प्रमुख किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होने
वाली है। ग्रोवर छोटे परदे के कई धारावाहिकों
में नजर आ चुके हैं।
वह फिल्म अलोन के जरिए बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रहे हैं।
ग्रोवर ने कहा, मैं 10 साल से अदाकारी कर रहा हूं। लेकिन बिपाशा
के साथ अंतरंग दृश्य करते वक्त शुरूआत में थोड़ा नर्वस था, क्योंकि
वह बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली हैं। मैं सोच रहा था कि इन दृश्यों के कम से कम रीटेक
किए जायें, ताकि वक्त बर्बाद न हो।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)