- Back to Home »
- Job / Education »
- खुशखबरी नौकरी ही नौकरी
Posted by : achhiduniya
07 January 2015
परिवहन
विभाग में करिअर बनाने का मौका,
1236 पदों पर भर्ती.
नई दिल्ली: क्या आप दसवीं पास हैं?
तो आपके लिए है खुशखबरी. क्यों कि गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC)
ने ड्राइवर के 1236 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक
कैंडिडेट 17 जनवरी 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि: 17/01/2015
पदों
का विवरण :-पद का नाम: ड्राइवर ,पदों की संख्या: 1236
AGE
(आयु सीमा):--25 से 33 साल (आरक्षित वर्ग को
नियमानुसार छूट)
EDUCATIONAL
QUALIFICATION (शैक्षणिक योग्यता):
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय या संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए. उच्च शैक्षिक योग्यता रखने
वाले व अनुभवी आवेदकों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी.
SALARY
(वेतनमान):-5300/- SELECTION PROCESS (चयन प्रक्रिया):
इन पदों के लिए चयन शैक्षिक योग्यता की
मेरिट व ड्राइविंग परीक्षण के आधार पर किया जायेगा…… HOW TO APPLY (आवेदन कैसे करें):
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी GSRTC
की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gsrtc.in/
पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप http://www.gsrtc.in/
या http://ojas1.guj.nic.in/AdvtDetailFiles/GSRTC_201415_1.pdf
पर लॉग इन कर सकतें है.
जनहित मे जानकारी धन्यवाद ।
.jpg)
.jpg)
