- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हँसिये मुस्कुराइए
Posted by : achhiduniya
07 January 2015
ज़िंदगी हसने गाने के लिए ....
@संता तोता खरीदने गया…….दुकानदार ने उसे एक ऐसा तोता दिखाया, जो अंग्रेजी,
हिंदी और पंजाबी- तीनों भाषाओं में बात कर सकता था।
संता ने उसका टेस्ट लेने का सोचा.........संता ने तोते से पूछा: हू आर यू?
तोता बोला: आई ऐम ए पैरट।……संता ने फिर हिंदी में पूछा: तुम कौन हो?
तोता बोला: मैं एक तोता हूं।
……संता ने अब पंजाबी में पूछा: तुस्सी कौण हो?
...तेनु इक वारी समझ नहीं आंदी! तू खोता,
ते मैं तोता!
@संता-जब मेरी नई नई शादी हुई थी तो मुझे
मेरी बीवी इतनी प्यारी लगती थी कि मन करता था खा जाऊं।
बंता- और अब?.......संता- खा ही जाता तो अच्छा था।
@वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी ने
बेटे को मेसेज किया : ओये जोक्स भेज।
बेटा : अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं।
थोड़ी देर बाद पिताजी : मस्त था,
और भेज... :)
@टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का
निबन्ध लिखने को दिया। विषय था- आलस्य क्या है?
एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया,
और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा... 'यही
आलस्य है।'
@एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में
पूछा-पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन
का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा- बेटा यह
तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में
हाथ मिलाते हैं।
@ फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड
के लिए ले लो।…..संता:- मेरी कोई
गर्लफ्रेंड नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो। …..संता:-वो भी नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी बीवी के
लिए ले लो।….. संता:- मेरी बीवी भी नही
है। फूलवाला: ऐ दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान, मेरी तरफ से
ये फूल तेरे लिए।
@अक्सर मुझे लम्हों ने हराया है…….वक्त कहता है तेरा घर ही पराया है
जलाते तो बहुत है खुद को लेकिन…….जलता नहीं है वो हिस्सा जिसमें तू समाया है।
@कुछ उलझे सवालों से डरता है दिल ना जाने
क्यों तन्हाई में घबराता है दिल किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं है पर किसी को खोने
से डरता है ये दिल।
@दिल तो कहता है कि छोड़ जाऊं ये दुनिया
हमेशा के लिए
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत किस से करेंगे
मेरे चले जाने के बाद।
@कमबख्त ने !! ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने
ब्रेकअप कारण समझाया: अगर वो जान भी मांग लेता तो हंसकर दे देती। लेकिन; कमबख्त ने फेसबुक का पासवर्ड मांग लिया तो मैं क्या करती?
@पहले लोग पेट्रोल डलवाने में इसलिए डरते
थे कि... बहुत महंगा है। अब इसलिये डरते हैं... कि कहीं रात को फिर से सस्ता ना हो
जाए!
@शादीशुदा लोगों के लिए खुश और सुखी रहने
का राज! पहले दिल की सुनो फिर दिमाग की फिर वही करो जो आपकी बीवी कहे...
@जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर
ऑफिस में फोन करते हैं।
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक
करते हैं। और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो सबसे पहले बाहर निकलकर देखते हैं
कि सबकी गई है न... फिर राहत की सांस लेते हैं।
@स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता
देख-
टीचरः कुछ किया भी है,
या ऐसे ही आ गए? स्टूडेंटः सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं, और आप?
@शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन
बोला, पानी तो मिला लो! . . शराबीः हम इंडियन हैं, इतना पानी तो दारू देख कर मुंह मे ही आ जाता है.
@आज मैंने उनको खफा कर दिया ऐसा लगा जैसे
ख़ुदा से दगा कर दिया कैसे मनाऊं उन्हें सोचता रहा दिन भर आंसुओं ने भी साथ निभाने
से मना कर दिया
![]() |
| खुश रहे मस्त रहे मस्त रहे मस्ती में आग लगे बस्ती में |
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)