- Back to Home »
- Crime / Sex »
- लडकियो की तस्करी...
Posted by : achhiduniya
09 January 2015
जिस्म फरोशी के लिए....
देश के सबसे बडे हवाई अड्डे में जांच के दौरान
ये खौफनाक जानकारी जांच एजेंसी सीबीआई ने दी
है। दुबई में जिस्म फरोशी के लिए भेजी जाने वाली नेपाली लडकियों की तस्करी का जरिया
बनता जा रहा है इंदिरा गांधी इंटरनैश्नल हवाई अड्डा।
इस बुनियाद पर वज़ारत ए खारेज़ा
और वज़ारत ए दाखिला को भी अलर्ट कर दिया गया है। सीबीआई ने एक आपरेशन के तहत पता लगाया है कि एक रैकेट ने गैर
कानूनी तरीके से जवान नेपाली लडकियों को जिस्म परोशी के लिए दुबई भेजा है।सीबीआई के
मुताबिक दिसंबर 2014 में तकरीबन 6000-8000 नेपाली ल़डकियां,
जिनकी उम्र 20 से 30 साल है, उन्हें गैर कानूनी
तरीके से दिल्ली के रास्ते दुबई भेजा गया। सीबीआई ने वज़ारत से खारेज़ा , वज़ारत ए दाखिला, इमीग्रेसन डिपार्टमेंट और नेपाली अधिकारियों
को बताया कि इन लडकियों को टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है।
.jpg)
.jpg)