- Back to Home »
- State News »
- महत्वकांक्षी वेब पोर्टल योजना आपले सरकार शुरू .......
Posted by : achhiduniya
28 January 2015
सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कदम उठा सकती है....
मुख्यमंत्री फड़नवीस कार्य में पारदर्शिता और ऑनलाइन सुविधाओं पर विशेष जोर दे रहे
हैं। उनका मानना है कि लोगों को मंत्रियो
और अधिकारियों से मिलने के लिए मंत्रालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।देवेद्र फड़नवीस
सरकार की महवाकांक्षी वेब पोर्टल योजना आपले सरकार शुरू हो जाएगी। यह पोर्टल शुरू होने से किसी भी कोने का नागरिक
अपनी शिकायत और सुझाव सीधे सरकार को भेज सकेगा। काम में पारदर्शिता सीएम का मानना
है कि जनता को सुदूर गांव से मुंबई आना पड़ता है।
.jpg)
अब आपले सरकार वेबसाइट शुरू होने
से लोग सीधे अपनी शिकायत इसके मायम से कर सकते हैं और सरकार को सुधार का भी सुझाव
दे सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पोर्टल पर किसी अधिकारी के खिलाफ की गई
शिकायत की जांच भी की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई
करेगी। इससे सरकारी महकमे में भी पारदर्शिता आएगी। सरकार का मकसद लोगों तक सरकार
की पहुंच बनाना है। पोर्टल के मायम से जनता जहां सीधे सरकार से जुड़ेगी वहीं
सरकार तक भी जनता की आवाज पहुंचेगी।
पब्लिक सर्विस डिमांड एट मार्च तक लागू होने
के बाद सरकार इस वेबसाइट पर मिली शिकायतों के तहत सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कदम
उठा सकती है। इस योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 25 हजार गांवों को पानी की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। इसके अलावा कई और
योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे।