- Back to Home »
- National News »
- पेपरलेस पार्लियामेंट ......
Posted by : achhiduniya
21 January 2015
लैपटॉप , टैबलेट पर जानकारी......
नई
दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोकसभा में पेपरलेस व्यवस्था की
जाएगी। सभी सांसदों को लेपटॉप और आईपैड दिए जा चुके हैं। सुरक्षा की वजह से
वाई-फाई सुविधा तो नहीं दी जा सकती है, लेकिन
ऎसे प्रयास हैं कि आंतरिक नेट कनेक्शन की लाइन हो जाए।
इससे सीट पर सांसद सीधे
पेपरलेस काम कर सकेंगे। लोकसभा के अंदर सांसदों को अपनी सीट पर ही इंटरनेट कनेक्शन
देने की तैयारी की जा रही है। मकसद है कि लोकसभा पेपरलेस बने। सांसदों को मिलने
वाली जानकारी उन्हें इंटरनेट के जरिए उनके टैबलेट और लैपटॉप पर उपलब्ध कराई जाए।
फिलहाल लोकसभा सचिवालय ने इस ओर काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था
को लागू करने के लिए दो बार बैठक हो चुकी हैं। रोजाना के दस्तावेज इतने ज्यादा
होते हैं कि इन्हें वजन में तौला जा सकता है। इस व्यवस्था को पेपरलेस और ऑन डिमांड
दोनों रखा जाएगा। किसी को कागजों की जरूरत हुई तो वह भी उपलब्ध कराएंगे।