- Back to Home »
- International News »
- महात्मा गांधी के नाम माफी मांगी....
Posted by : achhiduniya
21 January 2015
बीयर बनाने वाली कंपनी ने.....
वॉशिंगटन। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी के नाम पर बीयर बेचने वाली कंपनी ने भारतीय मूल के लोगों में भारी आक्रोश को
देखते हुए माफी मांग ली है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह तो महात्मा गांधी को
श्रद्धांजलि देना चाहती थी लेकिन इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम खेद
जताते हैं।
हालांकि कंपनी का दावा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते और
पोती ने बियर का यह लेबल देखा था और उन्हें यह पसंद भी आया था।