- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- सेक्स या कामक्रीड़ा क्या...है....?
Posted by : achhiduniya
06 January 2015
प्रकर्ति का .... एक नायाब तोहफा...या....?
मित्रो प्रणाम ....हमारे समाज की विडम्बना है या देश का दुर्भाग्य कि जिस
मानवीय उत्पत्ति ,सर्जन प्रक्रिया को ईश्वर ने आम इंसान के जीवन को एक नायाब
तोहफा दिया है उसी पर बात न करने या सही
विचार न करने के अलावा उस पर घर्णांत्मक प्रतिक्रिया देते हुए हमे जरा भी
शर्म या झिझक,कुंठा महसूस
नही होती ।
आम तौर पर लोग सेक्स के बारें में बातें करना तो दूर, उसके बारें में सोचने को भी गलत मानतें हैं. जिसके चलतें वह खुद को इससे
दूर रखनें की कोशिश करतें हैं, लेकिन अब आपकों इसके लिए
टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसा करना आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद
साबित हो सकता है। अगर आप खुल कर इसके बारे मे सही चर्चा करेंगे तो ठीक है। सेक्स
करना ना केवल हेल्थ के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसके बारे में
सोचना भी दिमाग को शार्प करनें के लिए फायदेमंद माना गया है. ऐसा हमारा नहीं बल्कि
सेक्स से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है। खबरो के मुताबिक सेक्स से जुड़े विचार
दिमाग को तेज करते हैं और आपकी मेमोरी को भी अच्छा बनाते हैं, इसलिए ना केवल सेक्स करना बल्कि सेक्स के बारे में सोचना भी सेहत के लिए
फायदेमंद होता है।
दिमाग में सेक्स से जुड़े विचार लोगों की कल्पनाशीलता बढ़ाते
हैं। उनकी भावनाओं को सक्रिय करते हैं,और चीजों को लंबे समय
तक याद रखने में मदद करते हैं। ये विचार हमें अधिक आकर्षित करते हैं जिससे यह हमें
लंबे समय तक याद रहते हैं,इसके चलते इनके साथ जुड़ी हुई सभी
चीजें अधिक याद रहती हैं, इस दौरान दिमाग भी तेजी से काम
करता है। रोमन सभ्यता में भी कई विद्वान, शासक व नेता सेक्स
संबंधित विचारों की मदद से याददाश्त बरकरार रखते थे। सेक्स के बारे में सोचना उम्र
बढ़ने के साथ-साथ याददाश्त से जुड़ी समस्याओं को भी दूर कर सकता है. ऐसे में बेहतर
याददाश्त के लिए उम्रदराज लोगों के लिए यह प्रभावी तरीका हो सकता है।
सेक्स को
केवल शारीरिक संबंधों तक सीमित रखना ठीक नही इसके लिए जन जाग्रति कि भी आव्श्क्ता
होनी चाहिए । इसका यह मतलब नही कि आप हर वक्त सिर्फ सेक्स के बारे मे ही विचार करे
लेकिन इसके कारण समाज मे फैलती बुराई को मिटाने व समाज के युवाओ को सही दिशा देने
कि है। कनाडा के 'यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा' ने कैजुअल सेक्स पर एक बेदह ही दिलचस्प रिसर्च किया है। रिसर्च के मुताबिक
पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कैजुअल सेक्स का ज्यादा लुत्फ लेती हैं। ऐसा इसलिए
होता है क्योंकि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले सोसाइटी में ज्यादा खतरनाक स्थिति में
रहती हैं. उन पर सोसाइटी की तमाम तरह की बंदिशें लगी हुई होती हैं।
इस प्रकार सेक्स
को दबाकर या मुँह फेर कर नजर अंदाज नही किया जा सकता क्योकि इससे उत्पन्न भ्रामक
स्थिती बलत्कार और अनैतिक शारीरिक संबंधो को जनम देती है।अगर सही सेक्स पति –पत्नी
के बीच हो तो फायदे होते है,अगर गलत तरीके से हो तो एड्स
जैसा घातक { H.I.V.}रोग हो सकता है।
इसलिए हर व्यक्ती अपने स्तर पर जन –जागर्ती करके लोगो,युवाओ ,बच्चो मे इस सेक्स के प्रती घर्णांत्मक
प्रतिक्रिया न देते हुए उन्हे सही ,अच्छे और बुरे का ज्ञान
कराने कि कोशिश करे जिससे इससे उत्पन्न होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने मे आसानी
होगी वरना कितने भी सक्त कानून बन जाए वे मात्र निस्तेज व निर्जीव कागज के टुकड़े
ही साबित होंगे ।
आपका मित्र अनिल भवानी ।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)