- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सरप्राइस पड़ी महंगी गिफ्ट मे मिली गोली
Posted by : achhiduniya
19 January 2015
घर में घुसने की कोशिश करते....
न्यूयार्क । अब पत्नी को सरप्राइज देना भी
जानलेवा साबित हो सकता है। बात भले ही हैरान करने वाली लगे,
पर यहां एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल काम से जल्दी घर
पहुंचकर सेना के एक जवान ने सोचा कि वह स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर अपनी पत्नी को
सरप्राइज देगा।
इसी क्रम में वह काम से जल्दी ही घर पहुंच गया और पत्नी को आने की
आहट दिए बिना घर में घुसने की कोशिश करने लगा। इससे घर का सुरक्षा अलार्म बजने
लगा। पत्नी ने किसी आशंका के चलते बंदूक ले खोजबीन शुरू की। घर में घुसने की कोशिश
करते एक साए पर उसने फायर झोंक दिया। लेकिन चिल्लाने की आवाज उसे कुछ जानी-पहचानी
लगी।
पास जाने पर मालूम हुआ कि यह कोई चोर नहीं बल्कि उसका पति है। हालांकि गोली
लगने के बावजूद जवान को चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। उसे इलाज के लिए
अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ समय बाद उसे छुट्टी दे दी गई।