- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- 70 मिलियन शुक्राणुओं की संख्या तब बढ़ जाती.....
Posted by : achhiduniya
27 February 2015
लिया गया स्पर्म
कितना जाग्रत व स्वस्थ है......
आज देश के हर
कोने से यह खबर आम है पुरुषो मे नपुसंगता,स्पर्म,शुक्राणुओ की कमी जिसके चलते उन्हे बाहरी तौर पर डाक्टर के बताए मार्ग के
द्वारा अपने जीवन मे बच्चा प्राप्त करने और अपने सुखमय जीवन को बनाए रखने के लिए किसी
और के स्पर्म,शुक्राणुओ पर निर्भर होना पड़ता है,उस पर भी इस बात की
कोई गारंटी नही की डोनर दवारा लिया गया स्पर्म कितना जाग्रत व स्वस्थ है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, 18 से 50 वर्ष की उम्र के पुरुष 10% कम शुक्राणु बनने से पीड़ित हैं।
हांलाकि इस समस्या से निपटने के लिये कई घरेलू उपचार उपलब्ध हैं, जिसमें से दूध बड़ी आसानी के साथ उपलब्ध है। निश्चित रूप से, शहद के साथ दूध पीने से कम लो स्पर्म काउंट की समस्या से निजात पाया जा सकता है। शहद एक दवा के रूप में लेने की सलाह दी जाती है। हल्के गुनगुने दूध के साथ शहद पीने से प्रजनन क्षमता का स्तन शून्य से 70 मिलियन शुक्राणुओं की संख्या तब बढ़ जाती है। स्वाभाविक रूप से दूध एक हर्बल उपचार है,जो कि शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में मदद करता है।
विटामिन A पुरुष सेक्स हार्मोन के उत्पादन
के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर
में कोशिकाओं को फ्री रैडिक्स की क्षति से बचाने का कार्य करते हैं। साथ ही यह
वीर्योत्पादक नलिकाओं के रखरखाव के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य करता है। दूध में
विटामिन ए काफी मात्रा में होता है इसलिये पुरुषों को यह जरुर पीना चाहिये। शुद्ध
और बिना गर्म किया शहद यौन उत्तेजना को बढ़ता है क्योंकि इसमें अनेक पदार्थ जैसे, जिंक, विटामिन ई आदि होता है।
जो कि
पौरूष और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। इसके अलावा, रात को रोज सोते वक्त शहद पिसा
लहसुन एक साथ मिक्स कर के खाना चाहिये, क्योंकि यह एक आपके सेक्जुअल स्टैमिना
और प्लेजर को बढ़ा देगा। इसके अलावा शहद और दालचीनी भी बाझपन, गठिया, बाल झड़ना, दांतदर्द, कफ, पेट की खराबी, वेट लॉस और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल
को कम करने में मददगार है। यह भी एक तरह से मदद कर सकता है। कम शुक्राणु के कारणों के रूप में
अच्छी तरह से गिनती पता करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां आम तौर पर अधिक
प्रचलित हैं कि कारणों में से कुछ कर रहे हैं।
अगर आप यह कम शुक्राणु के होने का
कारण जान लें तो आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। पुरुष
के अंदर
शुक्राणुओं की संख्या कम होती जा रही है।इसके कुछ कारण जानने की कोशिश करते
है। शारीरिक और मानसिक तनाव ,नींद पूरी ना होना,धूम्रपान और शराब की अधिक लत,मोटापा कैंसर,आनुवंशिकता,हार्मोन समस्या,प्रदूषण और जिंक की कमी,स्टेरॉयड जैसी दवाइयां इसके अलावा भी जैसे हमेशा दर बने रहना ,हमेशा गुस्से मे रहना।
इस रोग को मिटाने के लिए किसी भी तांत्रिक या मंत्र
सिद्धि की आवशकता नही इसके लिए अच्छे डाक्टर से उचित सलाह लेकर निजात पाई जा सकती है
लेकिन इसके लिए पति –पत्नी दोनों की रजा मंदी आवश्यक है।
Best doctor in Bikaner this problem.
ReplyDeleteThank you so much
Delete