- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- यात्रा के दौरान फ्री व्हाट्सएप प्रयोग.....
Posted by : achhiduniya
07 February 2015
व्हाट्सएप यूज करने पर रोमिंग चार्ज नहीं....
व्हाट्सएप ओनली सिम को इटालियन कंपनी जीरो मोबाइल लेकर आई है। इटली की एक
कंपनी ने वॉटसिम को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सिम में व्हाट्सएप यूजर्स को एक ऐसी
सुविधा दी है, जिससे वे 150 देशों में यात्रा के दौरान फ्री व्हाट्सएप प्रयोग कर सकेंगे।
इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके तहत यात्रा के दौरान दूसरे नेटवर्क सर्किल में जाने
अथवा विदेश में जाकर व्हाट्सएप यूज करने पर रोमिंग चार्ज नहीं लगता।
खबरों के अनुसार व्हाट सिम के तहत व्हाट्सएप यूज करने पर इंटरनेट का उसके स्थायी
सर्किल की तरह चार्ज लगता है। इस व्हाट्सएप
ओनली सिम की कीमत 10 यूरो लगभग 714 रुपए रखी गई है। इसके तहत 5 यूरो लगभग 350 रुपए तक की वेल्यू के टेक्सट मैसेज एक साल तक के बिलकुल फ्री में
कर सकते हैं।
यह सिम दूसरे सर्किल समेत दुनिया के 150 देशों में काम
करती है। इस सिम को व्हॉटसिम की वेबसाइट से ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी किया गया है।